BREAKING NEWS

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्टोरियस की दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता ◾कर्नाटक मंत्री के 'गाय वध' वाले बयान पर बढ़ा विवाद, गाय लेकर सड़कों पर उतरे BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन◾अफगानी नागरिक ने फ्रांस में पूर्व पाक सेना प्रमुख बाजवा को दी गाली, देखें वीडियो ◾यूपी पुलिस ने अतीक अहमद गिरोह के सहयोगी को भारी मात्रा में हथियारों, गोला-बारूद के साथ दबोचा ◾यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी में शामिल हुए जुल्फिकार हैदर राजा◾Bhagalpur Bridge Collapse: सुल्तानगंज-आगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला पंहुचा पटना हाईकोर्ट, स्वतंत्र जांच की मांग◾पाकिस्तान : इमरान का दावा PTI के सदस्यों को धमकी ◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: CBI ने शुरू की जांच, रेलवे को सिस्टम में छेड़छाड़ का संदेह◾बिहार के भागलपुर में पुल गिरने पर तेज प्रताप ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार ◾नहीं सुधर रहे... नाली के पानी से नारियल पर छिड़काव करता दिखा समीर, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, 2030 तक भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था पांच गुना बढ़कर 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगी◾ओडिशा ट्रेन हादसे के चार दिन बाद बाहानगा रेलवे स्टेशन पर रेल सेवाएं फिर से बहाल होना शुरू◾इमरान खान के समर्थकों ने जेनेवा में UN के बाहर पाकिस्तान विरोधी किया प्रदर्शन ◾विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा- आज कई चुनौतियों का सामना कर रहे है विकासशील देश◾Ahmednagar: देवेंद्र फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- 'औरंगजेब का नाम लेने वाले को कोई माफी नहीं दी जाएगी'◾AAP नेता सौरभ भारद्वाज बोले- "दिल्ली की तिमारपुर झील को जल्दी ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा"◾उत्तर प्रदेश : CM योगी का गोरखपुर में जनता दर्शन, सभी समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा◾ओडिशा ट्रेन हादसे में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- CBI जांच मात्र सुर्खियों में रहने का प्रयास◾Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी का हमला, कहा- 'रामभक्तों पर हेमंत सरकार कहर बरपा रही है'◾ खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा समेत 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी◾

दिल्ली : तिलक ब्रिज-निजामुद्दीन स्टेशन के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के 13 डिब्बे, देरी से चल रही है ट्रेनें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तिलक ब्रिज और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच एक बड़ा हादसा हो गया जहां मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद इस रूट पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी बीटीपीएन (बोगी टैंक पेट्रोल और नेफ्था) से लदी थी। फिलहाल इस मामले के संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रूट को भी सामान्य किया जा रहा है। वहीं इससे पहले कोयले से लदी मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। रेलवे के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ये हादसा हुआ था।
सबसे व्यस्तम रेलवे मार्गो में से एक है दिल्ली-हावड़ा मार्ग
बता दें कि, कोयले संकट के बीच इस तरह के हादसों के कारण रेलवे को कई फेरों को रद्द करना पड़ता है। खासतौर पर डेडीकेटेड कॉरिडोर पर यह हादसे अन्य माल गाड़ियों की आवाजाही को बेहद प्रभावित करते हैं। ऐसे में जब रेलवे लगातार कोयले की पूर्ति के लिए फेरों में बढ़ोतरी कर रही है उस समय ऐसा हादसा बिजली संकट और कोयले की कमी को और बढ़ा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली-हावड़ा रूट देश के सबसे व्यस्तम रेलवे मार्गो में से एक है। इसी रूट से अधिकतर गाड़ियां कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए बिहार व बंगाल तक जाती हैं। वहीं मालगाड़ी के जरिए ज्यादा से ज्यादा कोयले की सप्लाई की जा रही है।

कोयला पहुंचाने के लिए प्रति दिन औसतन 498 रैक उपलब्ध करा रही है रेलवे
वहीं, रेलवे बिजली संयंत्रों को कोयला पहुंचाने के लिए प्रति दिन औसतन 498 रैक उपलब्ध करा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि इनमें से सिर्फ 417 रैक का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। यह आंकड़ा ऐसे समय आया है, जब कुछ कोयला आधारित बिजली संयंत्र ईंधन आपूर्ति के मुद्दे से जूझ रहे हैं। रेलवे ने इस साल कोयला रैक के लिए प्रतिदिन औसतन 26,386 वैगन उपलब्ध कराए हैं जबकि 2020-21 में यह संख्या 21,824 वैगन थी। इस साल 10 मई को रेलवे ने वैगन की संख्या बढ़ाकर 29,283 और 11 मई को 29,944 कर दी थी।