BREAKING NEWS

राहुल गांधी को अगर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली तो करना पड़ सकता है उन्हें सरकारी बंगला खाली ◾आज का राशिफल (25 मार्च 2023)◾विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾

दिल्ली : कॉल सेंटर के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी, 3 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बैंकों में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर संचालक सहित तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो महिला है। आरोपित लक्ष्मी नगर स्थित कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को ठग रहे थे। आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड अमित कुमार व भावना और मेघा के रूप में हुई है। यह युवक व युवतियों से पंजीकरण शुल्क, दस्तावेजों का सत्यापन और फर्जी साक्षात्कार के नाम रुपये ले उनसे संपर्क खत्म कर देते थे। आरोपियों ने अब तक 250 से अधिक लोगों से 75 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुके है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया एक युवती ने अक्तूबर में ठगी की शिकायत साइबर सेल को दी थी। पीड़िता ने बताया था कि वह बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी तलाश रही थी। साल की शुरुआत में एक शख्स ने रिक्रूटमेंट एजेंसी की तरफ से बात की थी। आरोपी ने कहा कि पीड़िता को बहुराष्ट्रीय नामी बैंक में नौकरी के लिए चुना गया है, लेकिन इसके लिए कई राउंड के साक्षात्कार होंगे। इसके लिए पीड़िता से कई बार रुपये जमा कराए गए। जब पीड़िता ने एक लाख 34 हजार रुपये तक जमा कर दिए तो आरोपियों ने लोगों के फोन उठाना बंद कर दिए। शक होने पर युवती ने पुलिस को शिकायत की। 

शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीम ने तकनिकी सर्विलांस से पहचान कर लक्ष्मी नगर स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारा। टेक्निकल सर्विलांस और आईपी एड्रेस की जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को अमित, भावना और मेघा को लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इनसे बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले है, जिनका प्रयोग बेरोजगारों को ठगने के लिए किया जाता था।