दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बैंकों में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर संचालक सहित तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो महिला है। आरोपित लक्ष्मी नगर स्थित कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को ठग रहे थे। आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड अमित कुमार व भावना और मेघा के रूप में हुई है। यह युवक व युवतियों से पंजीकरण शुल्क, दस्तावेजों का सत्यापन और फर्जी साक्षात्कार के नाम रुपये ले उनसे संपर्क खत्म कर देते थे। आरोपियों ने अब तक 250 से अधिक लोगों से 75 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुके है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया एक युवती ने अक्तूबर में ठगी की शिकायत साइबर सेल को दी थी। पीड़िता ने बताया था कि वह बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी तलाश रही थी। साल की शुरुआत में एक शख्स ने रिक्रूटमेंट एजेंसी की तरफ से बात की थी। आरोपी ने कहा कि पीड़िता को बहुराष्ट्रीय नामी बैंक में नौकरी के लिए चुना गया है, लेकिन इसके लिए कई राउंड के साक्षात्कार होंगे। इसके लिए पीड़िता से कई बार रुपये जमा कराए गए। जब पीड़िता ने एक लाख 34 हजार रुपये तक जमा कर दिए तो आरोपियों ने लोगों के फोन उठाना बंद कर दिए। शक होने पर युवती ने पुलिस को शिकायत की।
शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीम ने तकनिकी सर्विलांस से पहचान कर लक्ष्मी नगर स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारा। टेक्निकल सर्विलांस और आईपी एड्रेस की जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को अमित, भावना और मेघा को लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इनसे बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले है, जिनका प्रयोग बेरोजगारों को ठगने के लिए किया जाता था।