Delhi: नवरात्रि में कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के कालकाजी मंदिर में होंगे दर्शन, 600 जवान रहेंगे तैनात, जानिए क्या है खास?

Delhi: नवरात्रि में कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के कालकाजी मंदिर में होंगे दर्शन, 600 जवान रहेंगे तैनात, जानिए क्या है खास?
Published on

नवरात्रि की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इसे देखते हुए मंदिरों और पंडालों में माता की पूजा को लेकर की जाने वाली तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बता दें इस दौरान दिल्ली स्थित प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी पूजा की तैयारियों के साथ सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने की कवायद शुरू हो गई है। ऐसे में मंदिर प्रशासन के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।
चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए 200 सीसीटीवी
आपको बता दें कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के दौरान उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर दक्षिण पूर्वी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।उन्होंने नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी सभी पहलुओं की जानकारी ली।बता दें दिल्ली पुलिस के 600 जवान नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने में तैनात किए जा रहे हैं, जिसमें सिविल डिफेंस और सीआरपीएफ के जवान भी उनका साथ देंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु मां कालका का दर्शन कर पाएंगे। वहीं चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए 200 सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिससे मंदिर परिसर और बाहर नजर रखी जाएगी।
मंदिर परिसर में 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था रहेगी
तो वहीं, कालका मंदिर के पुजारी सुनील सन्नी ने बताया कि नवरात्रि में पुलिस प्रशासन के साथ ही कालका मंदिर प्रबंधक सुधार कमेटी की और से 500 सेवादार भी लोगों की सेवा के लिए मौजूद रहेंगे। इन सेवादारों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से लेकर कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान मंदिर परिसर में 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था रहेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com