राजधानी दिल्ली में कंझावला जैसा ही एक और मामला दक्षिण-पश्चिम जिले के महिपालपुर इलाके से सामने आया है।बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती टैक्सी कार के साथ फंसे एक शख्स को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में सबसे पहले शख्स कार की गेट से लटकता और सड़क पर घसीटता दिखता रहा है। फिर कुछ दूर के बाद वो कार के पिछले चक्के में फंसकर घसीटता दिखा।
वायरल हो रहे वीडियो की पुलिस ने पुष्टि की
आपको बता दें ये पूरी वारदात मंगलवार की रात वसंतकुंज नार्थ थाने के महिपालपुर इलाके में हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुलिस ने पुष्टि की है। दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने इस वायरल वीडियो पर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि बीती रात 11:20 पर पीसीआर कॉल मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले एनएच-8 रोड के सर्विस लेन पर पहुंची, जहां एक शख्स बुरी तरह गंभीर रूप से घायल पड़ा मिला।
डेड बॉडी को कब्जे में लेकर धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज
दरअसल, इस मामले पर मनोज सी ने आगे बताया कि वारदात की जगह पूरी जांच के बाद डेड बॉडी को कब्जे में लेकर धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज किया गया।इसके बाद जांच शुरू की गई। मृतक की पहचान 43 साल के बिजेंद्र के रूप में हुई है, जो टैक्सी ड्राइवर था और वो फरीदाबाद का रहना वाला बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि जिस टैक्सी ड्राइवर का शव मिला था, वायरल वीडियो उसी घटना का हो सकता है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।