Highlights
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार(1 नवंबर) को दिल्ली पहुंचे। जहाँ वो राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली पहुँचते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर हलचल तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल फेरबदल पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में पहुंच गए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष पहले से ही कार्यालय में मौजूद हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी केंद्रीय कार्यालय विस्तार पहुंच गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ विशेष चर्चा करने के लिए दिल्ली आए हैं। अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।