दिल्ली में अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बात चाहे श्रद्धा हत्याकांड की हो या फिर कंझावला के अंजलि मर्डर केस की। देश की राजधनी में आए दिन सामने आ रहे अपराध के मामलों से आम नागरिक डरे हुए हैं। अब हत्या का एक और मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र से आ रहा है। यहां कुछ युवकों ने 54 वर्षीय हिंदू महिला की हत्या कर उसका शव कब्रिस्तान में दफना दिया। मृतका का नाम मीना बताया जा रहा है। जबकि मुबीन खान सहित तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। तीनों आरोपियों की पहचान हो गई है, जिनके नाम रेहान, मोबिन खान और नवीन बताए जा रहे हैं। मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
कई दिनों से लापता थी महिला
जानकारी के मुताबिक मीना नाम की महिला कुछ दिनों से लापता थी। 54 वर्षीय महिला के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच मीना के परिवार वालों ने मोबिन खान नाम के शख्स पर शक जाहिर किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि जरूर मोबिन ने ही मीना के साथ कुछ गलत किया होगा। पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर तफ्तीश शुरू की।
मोबिन ने किया मर्डर का खुलासा
परिवार की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने मोबिन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में मोबिन ने मीना की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि इस मर्डर को उसने अपने दो और साथियों के साथ अंजाम दिया। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मीना नाम की महिला फाइनेंस का काम करती थी और तीनों आरोपी मीना के लिए ही काम करते थे। पैसों के हिसाब में कुछ गड़बड़ी की बात मीना को जब पता चली तो उसने तीनों पर पैसे लौटाने का दबाव बनाना शुरू किया। यही कारण था कि तीनो युवको ने मिलकर दरिंदगी से महिला की हत्या कर दी थी।