दिल्ली में एक बार फिर शराब प्रेमियों को सस्ती शराब मिल पाएगी। केजरीवाल सरकार ने कोरोना संकट के बीच शराब पर लगाए 70 फीसदी 'विशेष कोरोना शुल्क' को हटाने का फैसला किया है। रविवार को लिए गए इस फैसले के बाद से दिल्लीवासियों को 10 जून से शराब कम दाम में मिलेगी।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि अधिकारी ने बताया कि सरकार ने सभी श्रेणियों की शराब पर मूल्य वर्द्धित कर (VAT) 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। अभी 20% वैट होता है, इसे बढ़ाकर 25% किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का होगा इलाज
गौरतलब है कि पिछले महीने सरकार ने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाया था।दरअसल, मई के महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने की परमिशन दे दी थी।
दिल्ली सरकार ने 4 मई को शराब की दुकानें खोलीं तो इतनी भीड़ उमड़ी कि कंट्रोल करना मुश्किल हो गया। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं तो दुकानें बंद करानी पड़ी। उसी रात दिल्ली सरकार ने मौका देखकर अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP _ का 70 पर्सेंट 'कोरोना फीस' के रूप में लेने का आदेश दे दिया था।