Delhi Government: दिल्ली सरकार ने भारी बारिश के बाद बुलाई आपात बैठक, लिए कई अहम फैसले

Delhi Government: दिल्ली सरकार ने भारी बारिश के बाद बुलाई आपात बैठक, लिए कई अहम फैसले

Delhi Government

Delhi Government: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव के बाद दिल्ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले 90 सालों में ऐसी बारिश देखने को नहीं मिली थी।

  • Highlights
  • दिल्ली सरकार का आपात बैठक
  • सरकार ने लिए कई अहम फैसले
  • बैठक में दिल्ली सरकार के चार मंत्रियों रहे मौजूद

 

भारी बारिश के बाद Delhi Government की बैठक

मंत्री सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj)और आतिशी ने दिल्ली सरकार(Delhi Government) की तैयारियों का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि कई ड्रेनों में जलभराव के कारण ओवरफ्लो होने के चलते पानी सड़कों पर आ गया और आम जनता को दिक्कतें हो रही हैं। दिल्ली में 24 घंटे में 228 एमएम बारिश हुई है। इतनी भीषण बारिश पिछले 90 वर्षों में नहीं हुई थी। दिल्ली में मानसून के सीजन में लगभग 800 एमएम बारिश होती है और पिछले 24 घंटे में ही 25 प्रतिशत बारिश हो गई। इस वजह से दिल्ली में कई जगहों में जलभराव हो गया। ड्रेन से भी पानी बाहर आने लगा। इतनी भीषण बारिश और कई स्थानों पर जलभराव के बाद हमने एक आपात बैठक बुलाई।

Waterlogging In Delhi Areas,नहीं डूबेगी दिल्ली! जलभराव वाली जगहों की पहचान  होगी, बारिश से निपटने की हो रही है 'तगड़ी' तैयारी - waterlogging issues:  delhi roads identifies for ...

दिल्ली सरकार ने बैठक में कई अहम् फैसले

बैठक में दिल्ली सरकार के चार मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इसमें दिल्ली सरकार(Delhi Government) के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी का एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, इसमें 24 घंटे अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस कंट्रोल रूम में एमसीडी और पीडब्ल्यूडी और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी विभागों के पंप रात दस बजे तक चेक किए जाएंगे। मोबाइल पंप का भी रिव्यू किया जाएगा। सभी विभाग क्विक रिस्पांस टीम का गठन करेंगे। दिल्ली सरकार के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पार्षदों और विधायकों को कहा गया है कि जहां-जहां जलभराव की समस्या आई है, उसकी लिस्ट दें।



दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड को निर्देश दिया गया

दिल्ली सरकार(Delhi Government) ने मुख्य सचिव को भी कहा गया है कि सूची आने के बाद संबंधित विभागों के साथ बैठकर समस्या को सुलझाया जाए। दिल्ली जल बोर्ड(Water Board)को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली के 11 जगहों के लिए एक-एक री-साइकलर मशीन की खरीद कर लें, इससे बड़े लेवल की ब्लॉकेज को ख़त्म किया जा सके। सीवर विभाग को कॉन्ट्रैक्ट लेबर का इंतजाम करने को कहा गया है। पीडब्ल्यूडी ने कॉमन कंट्रोल रूम बनाया है, इसका नंबर 1800110093 है। इस नंबर पर कॉल करके जलभराव आदि की जानकारी दी जा सकती है। इसके साथ ही 8130188222 पर व्हाट्सएप करके जलभराव की जानकारी दे सकते हैं।

Delhi Flood all schools and colleges closed till Sunday work from home in  govt offices Decision in DDMA Meeting - Delhi Flood : दिल्ली में सभी  स्कूल-कॉलेज संडे तक बंद, सरकारी दफ्तरों

दिल्ली सरकार के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश साउथ दिल्ली में हुई है। इस वजह से वहां कई जगहों पर काफी ज्यादा जलभराव हुआ है। बारापुला नाले की एक दीवार टूट गई है। वहां एजेंसियों को काम पर लगा दिया गया है।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।