दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की ज़िंदगी पर बनीं फिल्मों पर रोक लगाने से इंकार करते हुए दिवंगत अभिनेता के पिता की याचिका का खारिज कर दिया है। ‘न्याय : द जस्टिस’ नाम की ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। सुशांत के पिता केके सिंह ने इस फिल्म पर रोक को लेकर एक याचिका दायर की थी, जो आज खारिज हो गई।
न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने सुशांत के पिता की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में सुशांत के पिता केके सिंह ने फिल्मों में उनके बेटे के नाम या उससे मिलते जुलते पात्रों के इस्तेमाल पर रोक की मांग की थी। याचिका में सुशांत के जीवन पर आने वाली या प्रस्तावित फिल्मों का भी जिक्र किया गया है।
प्रस्तावित फिल्मों में 'न्याय: द जस्टिस' के आलावा 'सुसाइड ऑर मर्डर: ए स्टार वाज लॉस्ट', 'शशांक' और एक अनाम फिल्म शामिल है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।