Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ईडी मामले में केजरीवाल को पहले ही जमानत मिल चुकी है, अब CBI मामले का फैसला होना बाकी है। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस उज्जल भुइयां की स्पेशल बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
मामले को सुनवाई के लिए दो नंबर पर लिस्ट किया गया है और इसे संकेत मिलता है कि उनकी जमानत पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई करेगा। लोगों के बीच इस मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि शराब नीति घोटाले के आरोप ने दिल्ली की राजनीति में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीति की साजिश बताते हुए इसे चुनौती दी है और न्याय की मांग की है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक को मिलने न देने के जेल अधिकारियों के फैसले में कोई खामी नहीं है। भविष्य में केजरीवाल से मिलने की अनुमति दिये जाने के अनुरोध पर न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि वह मुलाकात के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं, जिस पर जेल अधीक्षक कानून के दायरे में विचार करेंगे। अदालत ने इसके साथ ही याचिका का निपटारा कर दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।