Delhi Metro: मृतका के बच्चों ने की मुआवजे की मांग, दिल्ली सरकार ने DMRC को दिया ये आदेश

DMRC
DMRC
Published on

बीते गुरूवार को हादसे में जान गवाने वाली 35 वर्षीय रीना के बच्चों ने DMRC से वित्तीय मुआवजे की मांग की है। वहीं दिल्ली सरकार ने DMRC से हादसे की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। DMRC ने घोषणा की है कि मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त मामले की जांच करेंगे। बते दें कि इंद्रलोक स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में साड़ी फंसने के कारण प्लेटफार्म पर घिसटने से एक महिला की मौत हो गई थी।

  • मृत महिला के बच्चों ने DMRC से की वित्तीय मुआवजे की मांग
  • DMRC से दिल्ली सरकार ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
  • मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे मामले की जांच

बच्चों की जिम्मेदारी उठाने से रिश्तेदारों ने किया इंकार

बच्चों के रिश्तेदारों ने आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया है। महिला की 12 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटे ने मीडिया को बताया कि 8 साल पहले उनके पिता की मौत हो गई थी। महिला की बेटी ने कहा, 'मेरे पिता का करीब आठ साल पहले देहांत हो गया था और अब मेरी मां की भी मृत्यु हो गई है। हम पूरी तरह से असहाय हैं और फिक्स्ड डिपाडिट के रूप में सरकार से वित्तीय मदद की मांग करते हैं।'

मृतका के रिश्तेदारों ने किया विरोध प्रदर्शन

शनिवार को महिला के रिश्तेदारों ने नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया था। बच्चों की चाची उषा देवी ने कहा, "रीना सुबह घर में सहायिका का काम करती थी, दोपहर में सब्जियां बेचती थी और रात को लिफाफे बनाया करती थी। वह नांगलोई इलाके में किराए के एक कमरे में अपने बच्चों के साथ रहती थी। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वित्तीय मदद सुनिश्चित की जानी चाहिए।"

परिवहन मंत्री ने दिया बच्चों के पुनर्वास का आदेश

गौरतलब है कि केजरीवल सरकार ने DMRC से मामले की डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। वहीं दिल्ली के परिवाहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक पत्र में DMRC से बच्चों के पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा है। इसके उन्होने आदेश दिया है कि मेट्रो रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की तरफ से जांच के मद्देनजर जो भी आदेश जारी हो उसे परिवहन मंत्रालय के साथ साझा किया जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com