Delhi Pollution: खराब होने लगी दिल्ली की हवा, केंद्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Delhi Pollution: खराब होने लगी दिल्ली की हवा, केंद्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Published on

Delhi Pollution: पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने की घटना की वजह से राजधानी दिल्ली की हवा प्रदूषित होने लगी है। इस कारण मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई लेवल मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली में एयर क्वालिटी पर नजर रखने वाले केंद्र सरकार के पैनल कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने फ्लाइंग स्क्वाड बनाया है। ये स्क्वाड दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए पंजाब और हरियाणा में पराली का जलना रोकेगा।

वायु प्रदूषण को लेकर SC में सुनवाई

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसमें कोर्ट ने पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने को लेकर कोर्ट ने इस कमीशन को फटकार लगाई थी। अदालत कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण की वजह से इमरजेंसी जैसे हालात हैं। CAQM से पूछा कि पराली जलाने में क्या कोई कमी आई है? आप पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? लगातार बैठकें क्यों नहीं हो रहीं? आपकी कार्रवाई केवल कागज पर है और आप मूकदर्शक हैं।

पराली जलाने की 26 घटनाएं दर्ज

पंजाब में मंगलवार को पराली (खेतों में बचे फसल के अवशेष) जलाने की 26 घटनाएं दर्ज की गयीं। हाल के आंकड़ों के अनुसार यद्यपि अधिकांश क्षेत्रों से मानसून वापस चला गया है, फिर भी पिछले 15 दिनों में पंजाब में पराली जलाने की कुल 155 घटनाएं, हरियाणा में 84 और उत्तर प्रदेश में छह घटनाएं दर्ज की गई हैं। सोमवार को पंजाब में 10 और हरियाणा में पराली जलाने की एक घटना घटी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com