दक्षिणी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी से सांसद रमेश बिधूड़ी ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पर एकबार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है और विश्व में जितने भी ऐसे संगठन हैं, उसे समाप्त किया जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा था कि पूरी दुनिया को मिलकर एक ऐसी सेना खड़ी करनी चाहिए जो आतंकवाद के खिलाफ लड़े।
सनातन धर्म पर बोले रमेश बिधूड़ी
आपको बता दें इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि इसे विश्व में कोई समाप्त नहीं कर पाएगा। बता दें कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। उधर, बिधूड़ी ने आगे कहा, "सनातन को विश्व में कोई भी समाप्त नहीं कर पाएगा, जो लोग सनातन को मिटाने की बात करते हैं, वे खुद समाप्त हो जाएंगे लेकिन सनातन को समाप्त नहीं कर पाएंगे."
सनातन जीवन जीने की पद्धति है- बिधूड़ी
बिधूड़ी ने कहा, "सनातन जीवन जीने की पद्धति है कोई भी इसको मिटा नहीं पाएगा। आज पूरे विश्व में केवल सनातन ही एक ऐसा धर्म है जो जीवन जीने की पद्धति को सीखाता है." रमेश बिधूड़ी ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कहा था कि अब समय आ गया है कि विश्व के सभी नेता एक ऐसी सेना का निर्माण करें जो आतंकवाद को मिटाने का काम करे।
इजरायल और हमास के बीच जारी हवाई हमले
दरअसल, हमास के हमले के बाद इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले हो रहे हैं। इजरायल के हमले के बाद लोगों का जान बचाने के लिए लगातार पलायन जारी है। अब तक इस हमले में कई लोगों की जानें गई हैं।उधर, इस जंग को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने के लिए 'ऑपरेशन अजेय' शुरू किया है।