आपको बता दें इसमें सबसे खास बात यह है कि पहली बार ऐसा होगा जब दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री एक साथ मिलकर DTC के बेड़े में शामिल की जा रही नई बसों को रवाना करेंगे। इन बसों के DTC के बेड़े में शामिल होने के बाद DTC की इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 700 से ज्यादा हो जाएगी। बता दें कि इन 400 बसों में से 200 बसों का लॉट जून महीने में ही दिल्ली आ गया था। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच इसकी शुरुआत को लेकर उठे मतभेद के कारण उन बसों को बिना औपचारिक शुरुआत के ही दिल्ली की सड़कों पर उतार दिया गया था, लेकिन अब जब 200 बसें और आ गई हैं और उपराज्यपाल और सीएम द्वारा इसकी शुरुआत किए जाने को लेकर सहमति बनने के बाद सभी 400 बसों की आज औपचारिक शुरुआत की जा रही है।