Delhi: आज DTC के बेड़ें में शामिल होंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, LG और CM केजरीवाल ने मिलकर दिखाएंगे हरी झंडी

दिल्ली में रहने वाले लोगों को आज 400 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिलने जा रहा है। बता दें G20 सम्मेलन से पहले DTC के बेड़े में शामिल किए जा रहे बसों को आईपी डिपो में 11 बजकर 30 मिनट पर एक कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री केजरीवाल हरी झंडी दिखाकर, इसकी शुरुआत करेंगे।
Delhi: आज DTC के बेड़ें में शामिल होंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, LG और CM केजरीवाल ने मिलकर दिखाएंगे हरी झंडी
Published on
राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को आज 400 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिलने जा रहा है। बता दें G20 सम्मेलन से पहले DTC के बेड़े में शामिल किए जा रहे बसों को आईपी डिपो में 11 बजकर 30 मिनट पर एक कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री केजरीवाल हरी झंडी दिखाकर, इसकी शुरुआत करेंगे। 
 DTC के बेड़े में शामिल की जा रही नई बसों को रवाना करेंगे
आपको बता दें इसमें सबसे खास बात यह है कि पहली बार ऐसा होगा जब दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री एक साथ मिलकर DTC के बेड़े में शामिल की जा रही नई बसों को रवाना करेंगे। इन बसों के DTC के बेड़े में शामिल होने के बाद DTC की इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 700 से ज्यादा हो जाएगी। बता दें कि इन 400 बसों में से 200 बसों का लॉट जून महीने में ही दिल्ली आ गया था। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच इसकी शुरुआत को लेकर उठे मतभेद के कारण उन बसों को बिना औपचारिक शुरुआत के ही दिल्ली की सड़कों पर उतार दिया गया था, लेकिन अब जब 200 बसें और आ गई हैं और उपराज्यपाल और सीएम द्वारा इसकी शुरुआत किए जाने को लेकर सहमति बनने के बाद सभी 400 बसों की आज औपचारिक शुरुआत की जा रही है।  
व्हीलचेयर पर बैठे लोगों को भी बस में सवार होने में कोई दिक्कत नहीं
दरअसल, उपराज्यपाल ऑफिस के अधिकारियों ने बताया कि DTC की अपने बेड़े में 1500 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने की योजना है। इनमें से 921 बसें भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के राष्ट्रीय ऑटोमोटिव बोर्ड की फेम-2 योजना के अंतर्गत आई हैं। अधिकारियों का कहना है कि G20 समिट से ठीक पहले नई इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने से दिल्ली के वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। नई इलेक्ट्रिक बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। ये सभी लो-फ्लोर बसे हैं और हाइड्रॉलिक लिफ्ट युक्त हैं। इस बस में व्हीलचेयर पर बैठे लोगों को भी बस में सवार होने में कोई दिक्कत नहीं होगी। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com