Delhi Water Crisis: आतिशी ने वजीराबाद पॉन्ड का किया दौरा, कहा 'हरियाणा सरकार के हाथ में दिल्ली वालों की जिंदगी'

Delhi Water Crisis: आतिशी ने वजीराबाद पॉन्ड का किया दौरा, कहा ‘हरियाणा सरकार के हाथ में दिल्ली वालों की जिंदगी’

Delhi Water Crisis

Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। बूंद-बूंद पानी के लिए दिल्ली की जनता बेहाल है। इसी बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोमवार को एक बार फिर वजीराबाद पॉन्ड और जल उपचार संयंत्र का दौरा किया।

Highlights

  • दिल्ली जल संकट पर आतिशी ने वजीराबाद पॉन्ड का किया दौरा
  • हरियाणा सरकार से यमुना में पानी छोड़ने की अपील की
  • हरियाणा सरकार के हाथ में दिल्ली वालों की जिंदगी- आतिशी

Delhi Water Crisis पर आतिशी ने वजीराबाद पॉन्ड का किया दौरा

दिल्ली जल संकट(Delhi Water Crisis) को लेकर जल मंत्री आतिशी आतिशी ने सोमवार को एक बार फिर वजीराबाद पॉन्ड और जल उपचार संयंत्र का दौरा किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम हरियाणा सरकार से एक बार फिर दिल्ली के लिए यमुना में पानी छोड़ने की अपील करेंगे। जल मंत्री आतिशी ने कहा कि हम एक बार फिर हरियाणा सरकार से अपील करेंगे कि वो यमुना में पानी छोड़ें। दिल्ली में पानी का उत्पादन यमुना के पानी से होता है। एक तरफ मुनक कनाल में पानी कम आ रहा है, दूसरी तरफ वजीराबाद कनाल पर बिल्कुल भी पानी नहीं है। दिल्लीवासियों का जीवन हरियाणा सरकार हाथ में है।

आकाशवाणी समाचार on X: "#दिल्‍ली: राजधानी में रिकॉर्ड तापमान के बीच पैदा हुए जल संकट से निपटने के लिए जल मंत्री आतिशी ने वजीराबाद तालाब का ...

दिल्ली जल संकट पर भाजपा का AAP पर आरोप

गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। दिल्ली जल संकट(Delhi Water Crisis) को लेकर भाजपा के नेताओं का आरोप है कि दिल्ली सरकार का वाटर मैनेजमेंट ठीक नहीं है। दिल्ली में टैंकर माफिया जनता का पानी चुरा रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन में लीकेज है, जिसके चलते हर रोज पानी की बर्बादी होती है। भाजपा का दावा है कि अगर केजरीवाल सरकार पाइप लाइन की लीकेज को ठीक करा लेती तो दिल्ली की जनता को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता।

दिल्ली के कई वीवीआईपी इलाकों में जल संकट

इस बीच दिल्ली के वीवीआईपी इलाकों तक भी जल संकट(Delhi Water Crisis) पहुंच चुका है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड से पानी की आपूर्ति में कमी के कारण अशोक रोड,कॉपरनिकस मार्ग, कैनिंग लेन, बाबर रोड, बंगाली मार्केट, हरिचंद माथुर लेन, फिरोजशाह मार्ग, पुराना किला रोड, बाराखंबा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस और आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। इन स्थानों में कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों के आवास भी हैं। एक तरफ जहां गीता कॉलोनी, गांधीनगर सीलमपुर, उत्तम नगर, खानपुर और बुराड़ी जैसे इलाकों में पानी की आपूर्ति में बाधा आ रही थी। अब, एनडीएमसी क्षेत्र के तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट तक जलसंकट पहुंचता दिखाई दे रहा है।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।