आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा के सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में 5 दिनों के लिए ईडी की पूछताछ के बाद पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। जी हां उन्हें बुधवार के दिन संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया और फिर अदालत में गुरुवार के दिन उनकी पेशी की गई। जहां 10 अक्टूबर तक वह ईडी की हिरासत में ही वह रहने वाले हैं। अब मामला और ज्यादा लंबा होने वाला है क्योंकि जब उनकी हिरासत की अवधि समाप्त होगी तो उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ईडी संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा को एक साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने वाली है जहां वह संजय सिंह के सामने कई सवाल भी सामने रखेगी और ईडी ने इन सवालों के लिस्ट भी तैयार कर ली हैं जो संजय सिंह से पूछा जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार दिनेश अरोड़ा इस मामले में कहां से आ गए तो आपको बता दे कि वह शराब नीति घोटाले में एक सरकारी गवाह बन चुके है और उसी के आधार बयान पर संजय सिंह की गिरफ्तारी भी हुई है जिसे आम आदमी पार्टी ने काफी विरोध जताया।