ED ने तैयार किये संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा के लिए 15 सवाल ! जाने अभी

ED ने तैयार किये संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा के लिए 15 सवाल ! जाने अभी
Published on
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा के सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में 5 दिनों के लिए ईडी की पूछताछ के बाद पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। जी हां उन्हें बुधवार के दिन संजय सिंह को  गिरफ्तार किया गया और फिर अदालत में गुरुवार के दिन उनकी पेशी की गई।  जहां 10 अक्टूबर तक वह ईडी की हिरासत में ही वह रहने वाले हैं।  अब मामला और ज्यादा लंबा होने वाला है क्योंकि जब उनकी हिरासत की अवधि समाप्त होगी तो उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ईडी संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा को एक साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने वाली है जहां वह संजय सिंह के सामने कई सवाल भी सामने रखेगी और ईडी  ने इन सवालों के लिस्ट भी तैयार कर ली हैं जो संजय सिंह से पूछा जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार दिनेश अरोड़ा इस मामले में कहां से आ गए तो आपको बता दे कि वह शराब नीति घोटाले में एक सरकारी गवाह बन चुके है और उसी के आधार बयान पर संजय सिंह की गिरफ्तारी भी हुई है जिसे आम आदमी पार्टी ने काफी विरोध जताया।

ये हैं वो सवाल

  • सबसे पहले ईडी संजय सिंह से पूछेगी की वो  दिनेश अरोड़ा को कैसे जानते है?
  • फिर उनसे ये सवाल भी किया जाएगा की उनकी पहली बार दिनेश अरोड़ा कब और कहां मुलाक़ात हुई थी?
  • ED का टस्सरा सवाल ये रहेगा की  क्या उनकी दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा के साथ की कोई मीटिंगभी हुई थी?
  • चौथा सवाल ये की अगर मीटिंग हुई तो कब और क्यों हुई ?
  • पांचवा सवाल ये की इस मीटिंग में कौन-कौन शामिल था ?
  • छठा सवाल ये की सर्वेश मिश्रा आखिरकार है कौन ? क्या ये उनका स्टाफ मेंबर है? और वो आपके साथ कब से जुड़ा हुआ है?
  • 7वां सवाल ये रहेगा की क्या उन्होंने  दिनेश अरोड़ा की  मनीष सिसोदिया से  मुलाक़ात करवाई थी ?
  • 8 वां सवाल ये रहेगा की क्या उन्होंने रेस्त्रां के मालिक से पैसा एकत्रित करने के लिए दिनेश अरोरा को कहा था ?
  • 9वां सवाल ये की क्याउन्ही के  कहने पर 82 लाख रुपये का चेक दिया था?
  • 10वां सवाल ये की क्या अमित अरोड़ा की पीतमपुरा में मौजूद शराब की दुकान को ओखला में ट्रांसफर कराने में आपकी भी कोई  भूमिका थी? क्या आपने उसकी सहायता की थी?
  • ग्यारहवां सवाल ये की क्या दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह तक 2 करोड़ रुपये पहुचाए थे ? अगर हाँ तो क्यों?
  • बारहवां सवाल ये होगा की क्या संजय सिंह ने अपने स्टाफ मेंबर सर्वेश मिश्रा को दिनेश अरोड़ा से 1 करोड़ रुपये लेने को कहा था ?
  • तैरवाह सवाल ये की क्या पैसे आपके घर पर दिए गए थे ? ये पैसा आपके घर पर ही  दिया गया था? जब पैसा दिया जा रहा था उस वक्त आप कहां थे?
  • 14वां सवाल ये की क्या सर्वेश मिश्रा के दिनेश अरोड़ा से पैसा लेने की कोई भी  जानकारी आपको मिली थी?
  • 15वां  सवाल ये रहेगा की उनको एक्साइज पॉलिसी की ड्राफ्टिंग में क्या भूमिका थी?

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com