आप नेता संजय सिंह के घर ED के छापेमारी, तो जाने क्या बोले सीएम केजरीवाल ?

आप नेता संजय सिंह के घर ED के छापेमारी, तो जाने क्या बोले सीएम केजरीवाल ?
Published on
आम आदमी पार्टी के नेताओं की बढ़ती मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही गाय के बाद एक आम आदमी पार्टी का नेता सीबीआई और ED के शिकंजे में फस रहा है।  और इस बीच  सांसद संजय सिंह के आवास पर फिलहाल ईडी की पूरी टीम छापेमारी कर रही है। यह हैरान करने वाली बात नहीं है क्योंकि इसी साल में के महीने में भी संजय सिंह के घर पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस वक्त संजय सिंह यानी कि आम आदमी पार्टी के सांसद के आवास पर दिल्ली शराब नीति मामले में छापेमारी चल रही है हालांकि इस पर अभी तक ना किसी का आधिकारिक बयान आया है और ना ही संजय सिंह की तरफ से कुछ कहा गया है। लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया सामने आया है।  जहां उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा यह सारे एजेंसी ऐसे ही एक्टिव हो जाएंगे।

क्या कहा CM  केजरीवाल ने ?

शराब नीति मामले में ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी सीबीआई के शिकंजे में आना पड़ा था और वह इस वक्त जेल में ही है। आम आदमी पार्टी का तो यह कहना है कि वह किसी भी सरकार का कोई घोटाला नहीं कर रही पार्टी हमेशा यह कहते हुए नजर आती है कि शराब नीति घोटाला मामले में चल रही जांच से आप नेताओं को फसाने की कोशिश की जा रही है , और यही कहना सीएम केजरीवाल का भी है। आपको बता दें की की सीएम अरविंद केजरीवाल ने सांसद संजय सिंह के प्रति प्रतिक्रिया देते हुए कहा की करीबन 1 वर्ष से हम सभी शराब घोटाला देख रहे हैं। लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला उन्होंने आगे कहा की इन लोगों ने बहुत से रेड करवाए फिर भी इन्हें शराब घोटाले से सम्बंधित अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है।  और संजय सिंह के घर पर भी कुछ नहीं मिला।  उन्होंने बताया है की अब चुनाव आने वाला है और वो अपनी हार देखकर ये सब कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com