आज ख़त्म हुई सांसद संजय सिंह की ED रिमांड, राउज एवेन्यू कोर्ट में होंगे पेश

आज ख़त्म हुई सांसद संजय सिंह की ED रिमांड, राउज एवेन्यू कोर्ट में होंगे पेश
Published on

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने राज्यसभा के सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 के दिन गिरफ्तार किया था इसके बाद अब ने बुधवार को संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में भी पेश किया गया। जहां राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 अक्टूबर को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी उसके बाद ईडी के रिमांड पर उन्हें लेने की मांग को स्वीकार किया गया जहां संजय सिंह को 5 दिनों के लिए जांच एजेंसी के हिरासत में भेज दिया गया। अब फिलहाल संजय सिंह की 5 दिन की रिमांड ख़त्म हो चुकी है। और आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश भी किया जाएगा। जहां संजय सिंह से पूछे गए ईडी द्वारा सवालों का जवाब आज वो कोर्ट के सामने पेश भी करने वाली है।

2 राउंड तक संजय सिंह से पूछे गए सवाल

दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर ईडी का दावा है की सर्वेश मिश्रा के ज़रिये ही संजय सिंह तक 2 करोड़ की राशि पहुंचाई गयी थी। जब-तक संजय सिंह ईडी के हिरासत में थे तब तक ईडी ने सनजय सिंह से करीबन 100 से भी ज्यादा सवाल पूछे। जहां सर्वेश मिश्रा और संजय सिंह को आमने सामने बिठवाकर भी कई सवाल किये गए। जहां ईडी की टीम में स्पेशल अधिकारी शामिल थे। जो की शराब घोटाला मामले की जांच कर रहे थे। इस टीम में वो अधिकारी शामिल थे जिन्होंने कई आरोपियों से बातचीत की थी। संजय सिंह के सवालों की बात करें तो ये सिलसिला करीबन 2 राउंड तक चलता रहा। इन सवालों में ज्यादातर वो सवाल थे जो सर्वेश मिश्रा से पूछे जाने के बाद पूछे गए हैं। ईडी ने बताया कि संजय सिंह ने कई सवालों में उनका सहयोग नहीं किया ।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com