लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

यूपी में घुसकर किया बदमाशों का एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपी के बागपत चांदनी नगर इलाके में जाकर आधारी रात ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ (एनकाउंटर) कर दो कुख्याल लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

पूर्वी दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपी के बागपत चांदनी नगर इलाके में जाकर आधारी रात ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ (एनकाउंटर) कर दो कुख्याल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह एन्काउंटर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच गुप्त सूचना के बाद यूपी एसटीएफ व बागपत लोकल पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों को घेर लिया था। मगर बदमाश आधे घंटे तक पुलिस टीम पर फायर झोंकते रहे। 
चार पुलिस वालों को गोली भी लगी। गनीमत ये रही कि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी थी। बदमाशों ने करीब 15 राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस टीम ने कुख्यात बदमाश सोनू ठाकुर और मनोज के पैर में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया। दोनों दिल्ली व उत्तर प्रदेश में हुई दो दर्जन से अधिक संगीन वारदातों में वांछित थे। पुलिस को इनके पास से दो पिस्टल, तीन मैग्जीन, तीन कारतूस व चोरी की अपाची बाइक मिली हैं। 
दोनों की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस से और यूपी पुलिस से 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। फिलहाल बदमाशों को उपचार के लिए मेरठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठीक होने के बाद पुलिस उन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेगी। पुलिस की माने तो दोनों बदमाश गत फरवरी में गाजियाबाद में एक तेल व्यापारी से लूटपाट कर उनकी हत्या की वारदात में भी शामिल थे। 
डीसीपी क्राइम ब्रांच डॉ. जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि 31 वर्षीय सोनू ठाकुर उर्फ गौरव उर्फ डॉक्टर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। वह अपने गिरोह के साथ  दिल्ली व यूपी में गन प्वाइंट पर 20 से अधिक लूटपाट, हत्या, डकैती व झपटमारी की वारदात को अंजाम दे चुका है। गत 27 फरवरी की रात 8.30 बजे सोनू ठाकुर ने मनोज व रितेश के साथ मिलकर गाजियाबाद के बड़े तेल कारोबारी से लाखों रुपए लूट लिए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात गाजियाबाद में काफी चर्चा में रही थी।
क्राइम ब्रांच ने सुलझाई थी गुत्थी… गाजियाबाद में तेल कारोबारी की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच कर रही थी। सटीक जानकारी मिलने के बाद वारदात के अगले ही दिन 28 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तर पूर्वी जिला में गगन सिनेमा के पास कुख्यात बदमाश रितेश को गिरफ्तार कर इस केस को सुलझा लिया था। 
उसके बाद से क्राइम ब्रांच ने सोनू और मनोज की तलाश शुरू कर दी। गत 6 मई को भी सोनू ठाकुर ने गिरोह के बदमाशों के साथ मिलकर मेरठ के अछतोदा स्थित परमवीर के घर में घुसकर उन्हें 18 गाेलियां मार मौत के घाट उतार दिया था। राम गोपाल नाइक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मनोज उर्फ मलखान, गाजियाबाद का रहने वाला है। 
उसके खिलाफ बहादुरगढ़, पिलखुआ व गजियाबाद में लूटपाट, हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा करने, आर्म्स एक्ट व चोरी के 14 मामले दर्ज हैं। सिहानी गेट पुलिस इसे पहले गुंडा एक्ट में उसे गिरफ्तार कर चुकी है। 
आधी रात किया एनकाउंटर
राम गोपाल नाइक ने बताया कि गत सात जून को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि तेल कारोबारी की हत्या में शामिल अंतरराज्यीय लुटेरा सोनू ठाकुर और मनोज बागपत चांदनी नगर में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने आने वाले हैं। तुरंत एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनय त्यागी, शिव दर्शन की देखरेख में एसआइ रविंद्र सिंह, एएसआई राकेश, उपेंद्र, विकल, गुलवीर, बृजपाल, हवलदार सुनील पांडेय, शशीकांत, एसटीएफ मेरठ के सीओ बृजेश सिंह व एसओ चांदनी नगर उमेश रोरािरया की टीम ने खट्टा नहर पर जाल बिछा दिया। 
देर रात सोनू व मनोज बाइक से वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बदमाशों ने पुलिस टीम पर करीब 15 राउंड गालियां चलाईं, जिसमें क्राइम ब्रांच के एसआई रविंद्र सिंह व एएसआई राकेश व एसटीएफ के हवलदार संजय व बीर बॉस के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। 
पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग में बदमाशों की टांगों को टारगेट करते हुए 11 राउंड गालियां चलाईं। पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और नजदकी अस्पताल में भर्ती कराया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।