दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का 82 साल की उम्र में शनिवार देर रात निधन हो गया है। खुराना पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। खुराना राजस्थान के राज्यपाल भी रहे। बीजेपी नेता 4 बार विधायक रहे और 1993 से 1996 के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे।रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार रात लगभग 11 बजे उनका निधन हुआ है।
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित अपने मकान में उन्होंने आखिरी सांस ली। मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी है। मदन लाल खुराना पिछले कुछ सालों से ब्रेन स्ट्रोक की वजह से कोमा में थे। डॉक्टर लगातार उनका इलाज कर रहे थे। इसी साल अगस्त महीने में उनके बड़े बेटे विमल खुराना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था।
दिल्ली सरकार ने मदन लाल खुराना के निधन के कारण दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'हम सभी दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुरानाजी के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं। उनके सम्मान में दिल्ली सरकार दो दिन का राजकीय शोक मनाएगी।'
मदनलाल खुराना बीजेपी के कद्दावर नेता थे। दिल्ली की राजनीति में वह लंबे समय तक सक्रिय रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी खुराना की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरी संवेदनाएं बीजेपी परिवार और दिल्ली के हमारे प्यारे पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के परिवार के साथ है जिनका लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया।
मेरी प्रार्थाना उनके करीबी लोगों के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले। वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना के निधन के विषय में जानकर दुख हुआ। मदनलाल खुराना ने 2003 के विधानसभा चुनावों में हार के बाद दिल्ली बीजेपी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।