BREAKING NEWS

नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

वित्त मंत्रालय के नाम पर किया जा रहा था फ्रॉड, दिल्ली पुलिस ने गैंग का पर्दाफ़ाश किया

राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया।  जहाँ वित् मंत्रालय के नाम पर फ्रॉड किया जा रहा था फ्रॉड करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया और यह जानकारी मिली कि धोखा धड़ी से गैंग ने अहम डेटा हासिल कर लिया था। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़े आरोपी 

दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ कहा है कि उन्होंने वित्त मंत्रालय, आरबीआई और आईआरडीएआई के अधिकारी बताकर ठगी करने वाले जालसाजों के एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने कहा कि सिंडिकेट से बरामद डेटा शीट से पता चला है कि उनकी सूची में लगभग 3,000 और संभावित पीड़ित थे। 

वित्त मंत्रालय के जाली दस्तावेज किए गए थे तैयार 

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक एसएमएन स्वामी, आईआरडीएआई के बीमा लोकपाल और विभिन्न जीवन बीमा कंपनियों के हस्ताक्षर वाले वित्त मंत्रालय के जाली दस्तावेज भी तैयार किए थे। 

बरामद की गई कई चीज़े और एटीएम कार्ड 

पुलिस टीमों ने जाली दस्तावेज तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एक लैपटॉप, पीड़ितों को कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए 7 मोबाइल फोन, पीड़ितों को मेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तीन ईमेल आईडी और डोमेन नाम, बीमा पॉलिसी धारकों की डेटा शीट, भविष्य के संभावित पीड़ितों के विवरण, बैंक खातों और पैसे प्राप्त करने के लिए उपयोग किए जाने वाले एटीएम कार्ड को बरामद किया है। 

विशेष प्रकोष्ठ के आईएफएसओ ने क्या कहा :

पुलिस उपायुक्त, विशेष प्रकोष्ठ के आईएफएसओ,  ने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और जाली दस्तावेजों का उपयोग करने के संबंध में वित्त मंत्रालय को एक शिकायत मिली थी। शिकायत दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय को भेजी गई थी, और वित्त मंत्रालय के नाम से जारी एक फर्जी पत्र भी शिकायत के साथ संलग्न किया गया था, जिस पर वित्त मंत्री के हस्ताक्षर थे। इसी तरह की कुछ और शिकायतें भी सीपी कार्यालय से प्राप्त हुई थीं। अपनी शिकायत में, पीड़ित ने कहा कि चमन लाल नाम के व्यक्ति ने उससे टेलीफोन पर संपर्क किया और उसे बताया गया कि उसकी लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी के लिए कुछ राशि मंजूर की गई थी। 

जब इसपर डीसीपी से बात की गई तो उन्होंने कहा :

पुलिस टीम ने कथित व्यक्तियों के ठिकानों पर और उसके आसपास छापेमारी की। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सिंडिकेट के मास्टरमाइंड मेहताब आलम को मुस्तफाबाद से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उसके तीन अन्य सहयोगियों, सरताज खान, मोहम्मद जुनैद और दीन मोहम्मद का भी पता लगाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। और अब आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही जारी है।