मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई, कोर्ट ने ED-CBI को दिया था नोटिस

मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई, कोर्ट ने ED-CBI को दिया था नोटिस
Published on

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 8 म‌ई यानी अहम सुनवाई होनी है। दरसल, हाईकोर्ट ने ईडी और सीबीआई को को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इससे पहले दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई।

जानकारी के मुताबिक, जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा इस मामले की सुनवाई करेंगी। इससे पहले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 म‌ई तक के लिए बढ़ाई गई थी। सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद अदालत ने ईडी को 8 मई तक का समय दिया था। अदालत ने कहा था कि दस्तावेजों के निरीक्षण के बाद ED 8 म‌ई दोपहर 12 बजे तक अपना जवाब दाखिल करे। साथ ही कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को हिरासत में हर हफ़्ते एक दिन उनकी पत्नी से मुलाकात की भी मंजूरी दे दी थी।


इससे पहले दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिर झटका लगा था। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े CBI केस में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी थी। अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी । वहीं, अदालत ने धनशोधन से जुड़े मामले में कविता की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ा दी जबकि भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में उन्हें 20 मई तक के लिए जेल भेज दिया।

बता दें कि सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में ईडी ने गिरफ्तार किया था उसके बाद से वह जेल में बंद हैं। वहीं मनीष सिसोदिया को ईडी के अलावा सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया है। साथ ही सीबीआई और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक के लिए बढ़ा दी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com