बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है। मामले में अगली सुनवाई मंगलवार यानी 10 मई को होगी। पंजाब सरकार की ओर से शुक्रवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी सत्य पाल जैन ने कहा, "कोर्ट का सर्च वारंट दिल्ली पुलिस को मिलने के बाद, तेजिंदर बग्गा को पीपली के पास से उनको अपनी हिरासत में लिया था। कल शाम को उनको कोर्ट में पेश किया गया था। आज पंजाब सरकार ने दो आवेदन कोर्ट में दिए हैं जिसकी कॉपी हमारे पास आई हैं। इसकी भी सुनवाई मंगलवार को होगी।"
CM केजरीवाल के घर के बाहर आज 3 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे तजिंदर पाल सिंह बग्गा
पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में आज हरियाणा और दिल्ली पुलिस की ओर से एफिडेविट दाखिल करके पूरे मामले पर अपना जवाब देना था। दिल्ली और हरियाणा पुलिस को बताना था कि किन हालतों में तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करके ले जा रही पंजाब पुलिस की टीम को कुरुक्षेत्र के नजदीक रोका गया और फिर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
बता दें कि शुक्रवार को बग्गा की गिरफ्तारी के बाद तीन राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गयी। हालांकि देर रात बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा अपने घर पहुंच गए। तेजिंदर बग्गा की मजिस्ट्रेट के सामने देर रात पेशी की गई जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। इस पूरे विवाद पर कल देर रात तक खूब विवाद हुआ।