लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

इजाजत हो तो… छुट्टी पर जाऊं

NULL

नई दिल्ली : रामलीला मैदान में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए छुट्टी मांगी। राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करने के बाद सीट पर बैठ चुके थे। दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको अपना धन्यवाद भाषण पढ़ रहे थे, तभी राहुल गांधी फिर से माइक पर आ गए और सीधे कार्यकर्ताओं से संवाद शुरु कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि यह बात मैं सोचकर आया था कि आप लोगों से करनी है, क्योंकि आप मेरा परिवार हो। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव पूरा होने के बाद वह 10-15 दिनों के लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाना है, अगर आप लोग इजाजत दो, तो मैं चला जाऊं।

राहुल गांधी की इस बात पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार ”हां” में जवाब दिया। ‘जन आक्रोश’ रैली में राहुल ने हाल ही में अपने विमान में आई तकनीकी गड़बड़ी की घटना का जिक्र किया और कहा कि चुनाव पूरा होने के बाद वह इस धार्मिक यात्रा पर जाएंगे। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान है। राहुल ने कहा, ‘कुछ दिन पहले हम कर्नाटक जा रहे थे। हवाई जहाज हवा में ही तेजी से आठ हजार फुट नीचे गिरा। मैंने सोचा, चलो, गाड़ी गई। फिर मेरे दिमाग में आया कि कैलाश मानसरोवर जाना है।’ उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक के चुनाव के बाद मुझे आपसे (कार्यकर्ताओं से) 10-15 दिन की छुट्टी चाहिए ताकि मैं कैलाश मानसरोवर जा सकूं।

रैली में उमड़ी भीड़ थमी रफ्तार
कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर जन आक्रोष रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों से भी समर्थक बसों से रामलीला ग्रांउ तक पहुंचे। जिसकी वजह से रामलीला मैदान की ओर आने वाले रास्तों पर भारी जाम लग गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक करीब 45-50 हजार लोग इस रैली में पहुंचे थे। रैली में उमड़ी भीड़ के कारण अरुणा आसफ अली रोड, दिल्ली गेट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग, अजमेरी गेट, पहाड़गंज, आईटीओ मिंटो रोड, विवेकानंद मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, विकास मार्ग, और कनॉट प्लेस के आस-पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दिल्ली गेट, कमला मार्केट, पहाड़गंज-शीला सिनेमा-अजमेटरी गेट, कमला मार्केट-हमदर्द, डीडीयू मिंटो रोड-कमला मार्केट, लाहौरी गेट-अजमेरी गेट-श्रद्धानंद मार्ग, बाराखंभा टॉल्सटॉय मार्ग-गुरु नानक चौक आदि मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस ने कमर्शियल वाहनों को नहीं जाने दिया। जिसकी वजह से कमर्शियल वाहन चालकों ने यू-टर्न लिया या फिर दूसरे वैकल्पिक मार्गों पर बढ़े तो यातायात व्यवस्था चरमराती चली गई।

दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने जमाई धाक
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धाक जमा दी। दिल्ली कांग्रेस के लगभग ३० हजार कार्यकर्ता राहुल गांधी की रैली में न केवल पहुंचे थे, बल्कि दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने में बड़ी अहम भूमिका निभाई है। दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने रैली में दूसरे राज्यों से पहुंचे कार्यकर्ताओं के लिए पानी, छाछ और छबील लगाकर लोगों को तपती गर्मी से राहत दिलाने की कोशिश की।

28 हजार बार कोड हुए स्कैन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि हमने दिल्ली कांग्रेस के हर ब्लॉक को 100 कार्यकर्ता लाने का लक्ष्य दिया था। 280 ब्लॉकों से 100-100 कार्यकर्ता भी आए हों तो 28 हजार लोग ऐसे ही हो जाता है। माकन ने बताया कि हमने रामलीला मैदान के इर्द-गिर्द 25 सेंटर बनाए थे, जहां पर कार्यकर्ताओं के आईकार्डों पर लगे बार कोड को स्कैन किया जा रहा था। 25 सेंटरों में औसतन हर सेंटर पर लगभग 1000 से 1300 कार्यकर्ताओं के बार कोड स्कैन किए गए। अजय माकन ने बताया कि दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के लिए हमनें एक टी-पार्टी का आयोजन भी किया है। दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी के भाषण से जोश भर गया है।

कांग्रेस की रैली में पत्रकार के साथ बदसलूकी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में एक पत्रकार के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। रैली के दौरान वह पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था। इस दौरान पास से गुजर रहे कांग्रेस के कुछ समर्थकों ने पत्रकार के साथ बदसलूकी की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं। इस दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर रहे कैमरे पर भी कपड़ा डालकर पूरी कवरेज रोकने की कोशिश की गई। हालांकि, इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि वह पत्रकार गलत रिपोर्ट पेश कर रहा है, जिस कारण उसे रोकने की कोशिश की गई।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– सज्जन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।