अरावली में अवैध रूप से बने फार्म हाउस तोड़ने का फैसला लिया गया है। फरीदाबाद में अवैध रूप में बसे गांव खोरी, जमाई कॉलोनी के बाद अब अरावली में अवैध रूप से निर्मित फार्म हाउस को तोड़ दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी शुरू कर दी है। वन विभाग की तरफ से करीब 60 फार्म हाउस के मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। और साथ ही 15 दिनों का समय दिया है।
बता दे कि इसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की जाएगी। जो लोग अपने फार्म हाउस में बने भवन को सरकारी नियम के अनुसार बनने दस्तावेज पेश कर पाएंगे। उनके भवन को छोड़कर बाकी सबको तोड़ दिया जाएगा। गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को अरावली से अवैध निर्माण हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार को अपनी रिपोर्ट देनी है। अरावली में अवैध निर्माण को लेकर सरकार सभी पहलू पर काम कर रही है।
आपको बता दे कि इसी कड़ी में सरकार ने जांच के लिए कमेटी गठित की गई है, और उसमे कई विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि कमेटी ने फिलहाल गांव अंगपुर, लकड़पुर, मेवला महाराजपुर, अनखीर का चयन किया है। इस बात की जांच की गई कितना रकबा गैर मुमकिन (जहां खेती नही हो सके) पहाड़ कितना है ,और उसमे से वन आरक्षित कितना है। राजस्व विभाग जमीन संबंधी जानकारी जूता रहा है। तो नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लांनिग अरावली में हुए निर्माण की वैधता जांच रहे है।