BREAKING NEWS

राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾

दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई हैवानियत की हदें पार, लड़की को बेरहमी से कार में घसीटा, पुलिस कर रही जांच

राजधानी दिल्ली में कंझावला केस की तरह कई मामले सामने आ चुके है।बता दें ताजा मामला मंगोलपुरी का है। यह मामला मंगोलपुरी फ्लाईओवर एरिया के पास का है। इस घटना का एक  वीडियो सामने आया है, जिसमें दो व्यक्ति एक लड़की को पीटते और उसे कार में जबरन घुसाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।अभी तक की जांच में यह पता चला है कि कार गुरुग्राम के रतन विहार की है।इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।   

First Time in Delhi Police 12 corrupt Jawan Force Retirement - कलंक के  खिलाफ: दिल्ली पुलिस में पहली बार हुआ ऐसा, 12 भ्रष्ट जवानों को जबरन  रिटायरमेंट

आपको बता दें कि ताजा वीडियो के बाद आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि ये वीडियो पुलिस की जानकारी में आया है।इस मामले की पुलिस बीती रात से ही जांच कर रही है। कैब के मालिक का पता गुरुग्राम का है, पुलिस की टीम को वहां भेज दिया गया है। इसके अलावा, पुलिस जांच में ये पाया गया है कि ये कैब शनिवार देर रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गई ।इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है।इसके अलावा पुलिस की जांच में पता चला कि ये कैब शनिवार देर रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गई है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है। 

Another CCTV Footage In Kanjhawala Case, Police Recovers Girl's Leg From  The Spot | Zee News

दरअसल, ये कोई पहला मामला नहीं है साल 2023 के पहले दिन की रात में कंझावला कांड सामने आया था। इस घटना में अंजलि की कार से 13 किलोमीटर दूर तक घसीटने से दर्दनाक मौत हुई थी। ताजा मामले में एक लड़की कार में जबरन घुसाते हुए तो दिख रही, लेकिन आगे क्या हुआ इसका अभी पता नहीं चला है।