BREAKING NEWS

आज का राशिफल (05 जून 2023)◾मणिपुर जातीय हिंसा : अमित शाह ने NH से जाम हटाने की अपील की, कुकी उग्रवादियों ने जलाया कांग्रेस विधायक का घर◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन पर किया शोक व्यक्त ◾दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का निधन, 94 वर्ष में ली अंतिम साँस◾ओडिशा रेल हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा अडाणी समूह◾ओडिशा रेल दुर्घटना स्थल पर 51 घंटे बाद यातायात बहाल◾माता अमृतानंदमयी ने भारत की आध्यात्मिक संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया - शाह◾PM मोदी और मालदीव राष्ट्रपति के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति हुई - मुरलीधरन◾विदेश मंत्री एस जयशंकर नामीबिया पहुंचे , शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे◾बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, दिल्ली में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली  सरकार ने शिक्षा को लेकर बढ़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को स्कूलों को पुन: खोलने से संबंधी योजना पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में लिए गए फैसलों के मुताबिक राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 31 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही इस बैठक में अलग-अलग कक्षाओं के अनुरूप विशिष्ट योजना बनाने संबधी सुझावों पर चर्चा हुई। 

बता दें, कि बीते दिनों ही मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर स्कूलों की  नई भूमिका पर विचार करने का अनुरोध किया था। पत्र में सिसोदिया ने लिखा था कि ''हमें अभी तय करना है कि हम खुद अपने देश और समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने स्कूलों का पुनर्निर्माण करेंगे या फिर इंतजार करेंगे कि कोई अन्य देश कुछ कर लें, उसके बाद हम उसे अपने यहां कॉपी पेस्ट करें।''

शुक्रवार को हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि जुलाई के बाद जब स्कूल खुलें तो वो किस प्रकार की तैयारियों के साथ खुलें। बैठक में राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों के 823 शिक्षकों, 920 स्टूडेंट, 61 स्कूल हेड तथा 829 अभिभावकों के ऑनलाइन सुझावों और विद्यालय स्तर पर 23,262 शिक्षकों और 98,423 अभिभावकों के सुझावों पर आधारित जिलेवार रिपोर्ट पर विचार किया गया। इन रिपोर्ट को शिक्षा निदेशालय के उप शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षा निदेशक की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दीं।

शिक्षकों, स्टूडेंट, स्कूल हेड और अभिभावकों के सुझावों पर आधारित जिलेवार रिपोर्ट के अनुसार,  प्रथमिक कक्षाओं के बारे में सुझाव आया कि 12-15 छात्रों की हफ्ते में 1-2 कक्षाएं लगाई जाएं। कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों की कक्षाएं वैकल्पिक दिन में लगाने का सुझाव आया है। वहीं, छठवीं से आठवीं क्लास से स्टूडेंट्स के लिए छोटे समूह में हफ्ते में एक या दो दिन क्साल लगाने का सुझाव आया है। कुछ लोगों ने सप्ताह में 3 दिन क्लास का भी सुझाव दिया। सिलेबस को 30-50 प्रतिशत तक कम करने पर भी कई लोगों ने जोर दिया। छात्रों की सामूहिक गतिविधि तथा भीड़ पर रोक लगाने का भी सुझाव आया।

इसी तरह कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए सप्ताह 1-2 दिन छोटे समूह में क्लास करने का सुझाव आया है। हालांकि, कुछ लोगों ने दसवीं कक्षा के लिए प्रतिदिन क्लास का सुझाव भी दिया है। ऑनलाइन क्लास जारी रखने,  यूट्यूब चैनल खान अकादमी के वीडियो जारी रखने का सुझाव आया। साथ ही सभी कक्षाओं में समुचित सैनिटाइजेशन करने, स्टूडेंटों को मास्क का वितरण करने, प्रत्येक स्टूडेंट की विद्यालय में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग करने  जैसे सुझाव भी आए हैं।

वहीं, 11वीं और 12वीं की कक्षा वैकल्पिक दिनों में कराने और शेष दिनों में ऑनलाइन शिक्षा का सुझाव दिया गया है। साथ ही इनके सिलेबस में भी कटौती का सुझाव आया है। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि प्रतिदिन सिर्फ 3 से 4 घंटे की क्लास की जाए।

इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें सभी सुझावों के आलोक में स्कूलों को दोबारा खोलने की ऐसी योजना बनानी चाहिए जो स्टूडेंट्स को कोरोना के साथ जीना भी सिखाए और नई परिस्थितियों में उन्हें नई भूमिका के लिए तैयार कर सके।