दिल्ली में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

बताया जा रहा है कि यह आतंकी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का बदला लेना चाहते हैं। रात के नौ बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों ने शहर के नौ स्थानों पर छापेमारी की
दिल्ली में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
Published on
जैश-ए-मोहम्मद के 3 से 4 आतंकी अपने खतरनाक मंसूबो के साथ राजधानी दिल्ली में दाखिल हो चुके है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक आतंकी दिल्ली और आसपास के शहरों को अपना निशाना बना सकते हैं। जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियां इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 
आतंकी हमले की खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें खुफिया सूचना के आधार पर शहर के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। 
बताया जा रहा है कि यह आतंकी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का बदला लेना चाहते हैं। रात के नौ बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों ने शहर के नौ स्थानों पर छापेमारी की। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 
जानकारी के मुताबिक छापेमारी सीलमपुर और उत्तर पूर्वी दिल्ली के दो स्थानों, जामिया नगर और सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज स्थित दो जगहों पर की गई। हमले की आशंका के चलते राजधानी में पुलिस ने अलर्ज जारी कर दिया है। सार्वजनकि स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com