दिल्ली पुलिस ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा की साजिश के आरोप में गुरुवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का PHD छात्र मीरान हैदर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह दस बजे हैदर को पुलिस की विशेष शाखा ने पूछताछ के लिए लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय बुलाया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस ने उसे जांच के लिए बुलाया था लेकिन ऊपर से आदेश आने के बाद मीरान हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया जो कोरोना वायरस महामारी के समय लोगों की मदद कर रहा था।’’
Dear Friends..met #MeeranHaider..he is fine and quite confident. We are at the centre of several battles and most of them are following the script of #Demonising the #Other. But We shall fight and we shall win... Jai Hind
— Manoj K Jha (@manojkjhadu) April 2, 2020
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में राजद की छात्र शाखा ने भी हैदर की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि पुलिस को जनता का मित्र बनना चाहिए न कि उन्हें भयभीत करने वाला। जामिया के छात्रों और शिक्षकों के संगठन जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने भी गिरफ्तारी की निंदा की और उसकी तुरंत रिहाई की मांग की।
जेसीसी ने कहा, ‘‘देश बड़े स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है और इसबीच राज्य की मशीनरी छात्र कार्यकर्ता को विरोध की आवाज को दबाने के लिए प्रताड़ित करने और झूठे मामले दर्ज करने में लगी है।’’ जेसीसी ने कहा कि हैदर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने में लगा था।
उन्होंने कहा, ‘‘जेसीसी हैदर की तुरंत रिहाई की मांग करती है क्योंकि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप आधारहीन हैं।’’ गौरतलब है कि फरवरी में उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी जिसमें 53 लोगों की मौत हुई गई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे।