दक्षिणी दिल्ली : आतंकवादियों की रडार पर हमेशा से सरोजनी नगर मार्केट रहा है, पूर्व में आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले इसका प्रमाण भी देते हैं। लेकिन इस मार्केट में सुरक्षा के इंतजाम भगवान भरोसे हैं। यहां पर लगे सीसीटीवी लोहे के पोल से निकलने लगे हैं, पुलिस के द्वारा लगाए गए मेटल डिटेक्टर बॉक्स काम नहीं कर रहे हैं और न ही यहां पर पुलिस का कोई जवान तैनात रहता है।
बताते चले कि रोजाना यहां पर सैकड़ों की तदाद में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। सुरक्षा नहीं होने से इन लोगों की जान पर को जोखिम बना रहता है। दरअसल, 26 जनवरी नजदीक है, इस लिहाज से यहां पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम होना चाहिए। बावजूद यहां पर सुरक्षा के इंतजाम नही हैं।
सरोजनी नगर मार्केट मिनी ट्रेडर एसोशिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि यहां पर दिल्ली पुलिस सहयोग नहीं कर रही है, सरोजनी नगर के एसएचओ मार्केट में सुरक्षा के मद्देनजर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्केट में 1000 से ज्यादा दुकानें हैं, लेकिन सभी को अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है। रंधावा आगे कहते हैं कि 26 जनवरी को देखते हुए पहले 10 दिन पहले से ही सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम कर दिए जाते थे। लेकिन इस बार अभी तक पुलिस का न ही कोई जवान तैनात किया गया है।
थैला लेकर कहां से आते हैं ये लड़के...
1000 से ज्यादा दुकान यहां पर रजिस्टर हैं। इन दुकानदारों के पास अपने कागजात भी हैं। लेकिन इस मार्केट में हाथ में थैला-लेकर मार्केट में अपना माल बेचते लड़के कहां से आते हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। इन लड़कों की बढ़ती संख्या से एक तो मार्केट में आए खरीदारों को दिक्कत होती है।
वहीं दूसरी ओर सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। मालूम हो कि पूर्व में मार्केट में आतंकवादियों के द्वारा एक बैग व कुकर में बम रखकर विस्फोट किया गया था। जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। बावजूद इन लड़कों को थैले में क्या है, क्या बेच रहे हैं, इसकी जांच नहीं की जाती है।
साथ ही ये लड़के किसकी सह पर यहां पर आते हैं। इस बारे में प्रशासन की ओर से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। अगर कोई घटना घटती है तो यह किसकी जिम्मेदारी होगी।
दुकानदारों ने लगाए सुरक्षा गार्ड्स
दक्षिणी दिल्ली की चुनिंदा मार्केट में से एक लाजपत नगर मार्केट है। यहां पर भी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम नहीं है, हालांकि मार्केट एसोशिएसन के द्वारा सीसीटीवी तो लगाए गए हैं और 26 जनवरी को देखते हुए यहां पर मार्केट एसोशिएसन की तरफ से सुरक्षा गार्ड्स लगाए गए हैं। यह सुरक्षा गार्ड्स यहां आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं। मार्केट एसोशिएशन का कहना है कि सुरक्षा जितनी होनी चाहिए, उतनी नहीं है, लेकिन यहां पर दिन के वक्त पुलिस आती है।
साथ ही मेटल डिटेक्टर बॉक्स भी लगा दिया गया है। लेकिन यहां पर सरोजनी मार्केट की तरह की हाथ में थैला लेकर घूम रहे लड़कों से अन्य दुकानदार परेशान हैं। यहां पर खरीदारी करने आए लोगों की जेब कट जाती है, दुकानदार बताते हैं कि यहां पर दिन व शाम के समय में भीड़ ज्यादा रहती है, ऐसे में रेहड़ी-पटरी वालों के साथ कुछ लड़के हाथ में थैला लेकर मार्केट में घूमते हैं। कई बार यहां पर खरीदारी करने आए लोगों को बीच में रोककर सामान बेचने की कोशिश करते हैं, इसी बीच मौका पाते ही लोगों की जेब काट ली जाती है।