लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

झारखण्ड निवेश के लिए सबसे अनुकूल प्रदेश आइये झारखण्ड : रघुवर दास

एक लाख एक्क्यावन सखी मंडल के माध्यम से 17 लाख महिलाओं को स्वरोजगार तथा मुद्रा योजना के द्वारा 14 लाख युवाओं को स्वरोजगार मिला है।

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नई दिल्ली में होटल इम्पीरियल सभागार में स्टेकहोल्डर्स की बैठक में कृषि जगत के निवेशकों को 29-30 नवम्बर 2018 को रांची में होनेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फ़ूड समिट के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि झारखण्ड निवेश के लिए सबसे अनुकूल प्रदेश है। झारखण्ड में फ़ूड प्रोसेसिंग उद्योग, बागवानी, फ्लोरीकल्चर, डेयरी, मतस्य आदि के क्षेत्र में निवेश की बहुत भारी संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हुई और जनता ने स्थिर सरकार दिया है। राज्य सरकार ने नीतियां बनाई, त्वरित निर्णय लिया और पारदर्शी व्यवस्था तैयार की है। हमने नीयत साफ रखा है।

2017 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया उसके बाद से 4 ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम किये गए हैं। जिसके माध्यम से 62000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक लाख एक्क्यावन सखी मंडल के माध्यम से 17 लाख महिलाओं को स्वरोजगार तथा मुद्रा योजना के द्वारा 14 लाख युवाओं को स्वरोजगार मिला है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा झारखंड को पहले केवल खनिज और खनिज आधारित उद्योगों के लिए भी जाना जाता रहा है। किंतु हमने झारखंड की वह पहचान बदलने की कोशिश की है। हम कृषि आईटी सहित सभी क्षेत्रों में उद्योग की संभावनाओं को जोर दे रहे हैं। यही कारण है कि कृषि पर ग्लोबल सबमिट आयोजित करने जा रहे हैं। साथ ही, कृषकों की आय को दोगुना करना हमारा ध्येय है।

ग्रामीण विकास और गांव की समृद्धि हमारा लक्ष्य है। सिंगल विंडो सिस्टम पर जोर है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में जितने एमओयू किए गए थे उनमें 89 धरातल पर उतर गए हैं। अभी झारखंड में 212 फूड प्रोसेसिंग यूनिट कार्यरत हैं। 29 नवंबर को 50 और फूड प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास होगा। यह युग कृषि के क्षेत्र में जैविक खेती का है।

मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने भी निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि झारखण्ड में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की सम्भवनाओं पर बल दिया। झारखण्ड में जिन निवेशकों ने निवेश किया है बाबा आर एन के श्री अग्रवाल, एच आर फ़ूड के श्री राकेश शर्मा, सफल के श्री प्रदीप सहाय ने भी अपने अनुभव सबको बताते हुए कहा कि उद्योगों के लिये झारखण्ड देश का सबसे अनुकूल प्रदेश है।

स्टेकहोल्डर्स मीट में मोहन सक्सेना, विनोद गोयल, सिमी मेहता, अभय कुमार आदि कई लोगों ने अपने विचार और सुझाव दिए।बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 से अधिक निवेशकों के साथ वन टू वन वार्ता कर उन्हें झारखण्ड में निवेश के लिए हर सम्भव मदद की पेशकश की।

बैठक में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त डी के तिवारी, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, स्थानिक आयुक्त श्री एम आर मीणा, उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल, Tafe &Tractor’s के प्रेसिडेंट एंड COO श्री टी आर केसवन, कृषि जगत से जुड़े 200 से अधिक निवेशक, डेलिगेट्स, बैंकिंग एवं फाइनेंसियल सेक्टर के प्रतिनिधि, NGO’s, FICCI के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।