कर्नाटक : फर्जी वोटर कार्ड मामला, BJP ने की चुनाव रद्द करने की मांग

NULL
कर्नाटक : फर्जी वोटर कार्ड मामला, BJP ने की चुनाव रद्द करने की मांग
Published on

बेंगलुरू के फ्लैट से 9746 वोटर कार्ड के बंडल मिलने के मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग से राजाराजेश्वरी सीट पर चुनाव टाल देने की मांग की है। बुधवार शाम छह बजे भाजपा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा और मामले की शिकायत की। चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर स्मृति ईरानी ने बताया कि हमने इलेक्शन कमीशन से मांग की है कि राजाराजेश्वरी सीट पर चुनाव को टाल दिया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ जेपी नड्डा, मुख्तार अब्बास नकवी आनंद प्रधान और एसएस आहलूवालिया शामिल रहे। बेंगलुरु के जालाहाली इलाके के एक अपार्टमेंट से पुलिस को बड़ी संख्या में फर्जी वोटर कार्ड बरामद होने पर भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि फर्जी वोटर आईडी के पीछे राजाराजेश्वरी नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार मुनीराथना नायडू का हाथ है, जो उन्होंने चुनाव प्रभावित करने के लिए रखे थे।

वहीं कांग्रेस ने कहा है कि कार्ड भाजपा की नेता के घर से मिले हैं और इससे साफ है कि भाजपा का इरादा धांधली का था।कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बेंगलुरू के एक अपार्टमेंट से हजारों वोटर आईडी कार्ड मिलने के मामले के तूल पकड़ने के बाद मंगलवार को ही चुनाव आयोग जांच के आदेश दे चुका है। कर्नाटक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जांच की बात कही है।

निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने कहा है कि मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है और जांच की जा रही है। चुनाव आयोगी की मामले पर नजर और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने शुरुआती जांच में ये सभी कार्ड फर्जी नहीं मालूम होते लेकिन ये मुद्दा छोटा नहीं है और सिर्फ अंदाजे से इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है।

जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि ये वाकई वोटर हैं या कार्ड फर्जी हैं। मंगलवार रात बेंगलुरु के शेषादरी रोड स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजीव कुमार ने ये जानकारी दी। इन कार्ड के मिलने पर भाजपा ने आरोप लगाया था कि चुनाव जीतने के लिए एक कांग्रेस उम्मीदवार ने ये फर्जी कार्ड बनवाए हैं और ऐसे में राजेश्वरी विधानसभा का चुनाव रद्द कर दिया जाएये।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com