दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की। दोनों शीर्षी नेताओं के बीच राज निवास में शिष्टाचार मुलाकात हुई।
श्री सक्सेना ने ट्वीट कर कहा कि दोनों नेताओं के बीच दिल्ली के विकास से जुड़ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। दिल्ली उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने आज मुलाकात की। हमने दिल्ली के विकास और यहां के लोगों के कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।’’ श्री केजरीवाल ने सक्सेना की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
सर आपसे मिलकर खुशी हुई - केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सर आपसे मिलकर खुशी हुई। मैं दिल्ली के कल्याण के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’ इससे पहले आज श्री सक्सेना ने दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
श्री सक्सेना ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने ‘प्रशासन और सुशासन’ पर केंद्रीय गृह मंत्री से बहुमूल्य जानकारी मांगी। श्री सक्सेना ने गुरुवार को यहां राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें प्रशासक के रूप में शपथ ली।