दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘अन्य प्रदेशों में जैसे देखा जा रहा है कि पार्टियां गिराई जा रही हैं, AAP के सभी नेताओं को इन्होंने (भाजपा) गिरफ्तार कर लिया है, इन्हें (भाजपा) पता है कि ये लोग दिल्ली में चुनाव जीत नहीं सकते हैं, जनता को हम पर विश्वास है और इनका प्रयास सफल नहीं रहा। जनता को दिखाने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा, मैं विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करता हूं।’ प्रस्ताव पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही कल शनिवार तक के लिए स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही कल होगी और विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

Highlights 

  • दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव  
  • बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप  
  • केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी ‘विश्वास मत’ की जानकारी  

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा, ‘मेरे पास दो MLA आए और उन्होंने बताया कि BJP ने उन्हें कहा है कि आपके मुख्यमंत्री को हम कुछ दिन में गिरफ्तार कर लेंगे, हमने 21 विधायकों से बात कर ली है उन्होंने 25-25 Crore का ऑफर दिया है और कहा है कि उन्हें अपनी पार्टी से चुनाव भी लड़वा देंगे।’ केजरीवाल ने कहा, ‘इन्होंने कई बार Operation Lotus की कोशिश की और इस बार भी हमारे सभी विधायकों ने मना कर दिया है।’ केजरीवाल ने कहा, ‘ये तथाकथित शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं। मकसद केवल येन,केन, प्रकारेन दिल्ली सरकार गिराना है। घोटाले की खबरें बनाकर उसकी आड़ में सारे AAP के नेता गिरफ्तार कर लिए। लेकिन ये भी प्रयास इनका सफल नहीं रहा। हमारा एक भी MLA नहीं टूटा, हमारे सारे के सारे MLA आज भी हमारे साथ हैं।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी ‘विश्वास मत’ की जानकारी

इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, ‘विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूंगा।’ हालांकि केजरीवाल सरकार के खिलाफ विपक्ष ने कोई अविश्वास प्रस्ताव नहीं रखा है। अचानक केजरीवाल के इस पोस्ट से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। दरअसल बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगा चुके अरविंद केजरीवाल ने यह दांव ऐसे समय पर चला है जब दिल्ली पुलिस उनसे सबूत मांग रही है। ऐसी चर्चा हैं कि केजरीवाल ने AAP के विधायकों की एकजुटता दिखाने के लिए यह फैसला लिया है। इससे पहले आज उपराज्यपाल के अभिभाषण में बाधा डालने को लेकर बीजेपी के 7 विधायकों को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। बता दें कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाया जा चुका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।