कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी है। देश भर में लगाए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय राजधानी में लागू सख्त लॉकडाउन के के बीच गुरुवार को लोगों की लम्बी कतारे देखने को मिली। दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक शराब और बीयर की दुकान के बाहर लोग सुबह से ही लोग इकट्ठा होने लगे।
हालांकि दिल्ली सरकार ने शराब की खुदरा बिक्री पर 70 प्रतिशत अधिक कोरोना शुल्क लगाया है फिर भी खरीदने वालों पर कोई असर नहीं पड़ा। दिल्ली में शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें देखी गई। भीड़ इस कदम उमड़ पड़ती है कि दुकानों पर लोगों के बीच शारीरिक दूरी का नियम समाप्त हो जाता है।
विशाखापट्टनम में कंपनी के केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 3 की मौत
पूरे देश के कई हिस्सों में भी शराब की दुकानों के बाहर ऐसी ही भीड़ देखी गई। केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। ये दुकानें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुल सकती हैं।