दिल्ली की सियासत में काफी समय से गर्मागर्मी वाला माहौल बना हुआ है। केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच तनातनी कम होती नजर नहीं आ रही है। बता दें अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिक्षा विभाग पर एलजी के आरोपों को झूठा करार दे दिया है।साथ ही उन्होंने एलजी पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के बारे में झूठ बोलकर एलजी ने शिक्षकों का अपमान किया है।
एलजी ने किया शिक्षकों का अपमान
आपको दें कि मनीष सिसोदिया का कहना है दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों की संख्या 14.5 लाख से बढ़कर 18 लाख हो गई है। उपराज्यपाल दिल्ली के शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का अपमान न करें। एलजी ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या,डीडीए प्लॉट्स,कमरे बनाने व नतीजों के बारे में भी झूठ बोला है।
उन्होंने आगे कहा कि गेस्ट टीचर्स को 'घोस्ट टीचर' बोलकर एलजी ने शिक्षकों का अपमान किया है। संविधान में एलजी का काम कानून व्यवस्था ठीक करना है। एलजी कानून व्यवस्था ठीक करें और हमें शिक्षा व्यवस्था ठीक करने दें। इसमें वो दखल न दें।