दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
Published on

Manish Sisodia's bail plea : शराब घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज यानी 13 मई को सुनवाई होनी है। इससे पहले 8 म‌ई को हुई सुनवाई में ED और CBI के वकीलों ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा से कहा कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय चाहिए।

दरसल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में 8 म‌ई को अहम सुनवाई हुई थी। जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने कहा कि मैं आपको (ED) केवल 4 दिन का समय दे रहा हूं। मैं मामले को सोमवार 13 मई के लिए रख रहा हूं। जमानत याचिका की सुनवाई अब 13 मई को करेंगे। इससे पहले दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई।

इससे पहले 3 मई की सुनवाई में कोर्ट ने ED-CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 म‌ई तक के लिए बढ़ाई गई थी। सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद अदालत ने ईडी को 8 मई तक का समय दिया था। अदालत ने कहा था कि दस्तावेजों के निरीक्षण के बाद ED 8 म‌ई दोपहर 12 बजे तक अपना जवाब दाखिल करे। साथ ही कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को हिरासत में हर हफ़्ते एक दिन उनकी पत्नी से मुलाकात की भी मंजूरी दे दी। साथ ही सिसोदिया को बीमार पत्नी सीमा से हफ्ते में एक बार मिलने की परमिशन भी दी थी।

बता दें कि,मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को CBI ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिर झटका लगा। 7 मई 2024 को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े CBI केस में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com