दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आप पार्टी ने सत्त्ता हासिल कर लिया। दिल्ली चुनाव में आप पार्टी की शानदार जीत को लेकर भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी और दिल्ली के मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा “दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद। सभी कार्यकर्ताओं को उनके कठिन परिश्रम के लिए साधुवाद, दिल्ली की जनता का जनादेश सिर माथे पे, अरविंद केजरीवाल जी को बहुत बहुत बधाई।”दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद ।
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 11, 2020
सभी कार्यकर्ताओ को उनके कठिन परिश्रम के लिए साधुवाद...दिल्ली की जनता का जनादेश सिर माथे पे.. @ArvindKejriwal जी को बहुत बहुत बधाई ..
उन्होंने कहा, "हम नफरत की राजनीति नहीं करते हैं, हम 'सबका साथ सबका विकास' की राजनीति करते हैं। चुनावों के दौरान बहुत सी बातें कही जाती हैं लेकिन हम कभी नहीं चाहते थे कि सड़कों को 60 दिनों तक अवरुद्ध किया जाए। हमने उसका कल विरोध किया था, और आज भी हम उसका विरोध कर रहे हैं।"
बता दें मनोज तिवारी ने दावा किया था कि उनकी पार्टी दिल्ली में 45 से अधिक सीटें जीत कर सरकार बनाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी इस बात की समीक्षा करेगी कि हम अपनी उम्मीदों को हासिल करने में सफल क्यों नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली ने सोच समझकर जनादेश दिया होगा, हमारा मत प्रतिशत 32 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया। भाजपा प्रमुख ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि आरोप प्रत्यारोप कम होगा और काम ज्यादा होगा।