MCD New Mayor: दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर महेश कुमार खींची को 'आप' ने दी बधाई

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिली है। गुरुवार को सिविक सेंटर में मेयर का चुनाव संपन्न हुआ। आप के उम्मीदवार महेश कुमार खींची शानदार जीत दर्ज की है।
MCD New Mayor: दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर महेश कुमार खींची को 'आप' ने दी बधाई
WEB
Published on

Delhi: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिली है। गुरुवार को सिविक सेंटर में मेयर का चुनाव संपन्न हुआ। आप के उम्मीदवार महेश कुमार खींची शानदार जीत दर्ज की है। महेश कुमार खींची दिल्ली के नये मेयर चुने गए हैं। साथ ही, आप उम्मीदवार रवींद्र भारद्वाज डिप्टी मेयर चुने गए हैं। दिल्ली मेयर का चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महेश कुमार को बधाई दी।

जनता के लिए करेंगे काम- महेश कुमार

दिल्ली के पूर्व सीएम ने महेश कुमार से कहा कि आप मन लगाकर जनता के लिए काम करें और एमसीडी में हो रहे अच्छे कामों को आगे बढ़ाएं। साथ ही, अरविंद केजरीवाल ने रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने भारद्वाज से निगम में हो रहे जनहित के कामों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कहा है। वहीं, डॉ. शैली ओबेरॉय ने महेश कुमार और रवींद्र भारद्वाज को जीत पर बधाई दी। आम आदमी पार्टी ने इसे दिल्ली की जनता की जीत बताया है।

मनीष सिसोदिया ने एक्स पर दी बधाई

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली के नए मेयर के रूप में आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिंची को दिल से मुबारकबाद! यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि दिल्ली के लोगों की आवाज और बाबा साहेब के संविधान की विजय है। दलित विरोधी ताकतों ने चुनाव में बाधा डालने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन संविधान और जनता का हौसला हर साजिश पर भारी पड़ा। आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को एक दलित मेयर मिला।

सीएम आतिशी ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को एक दलित मेयर मिला। मुझे पूरा भरोसा है कि महेश कुमार खींची के नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के विकास के विजन को नई ऊंचाई मिलेगी। जय संविधान, जय लोकतंत्र। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट एक पोस्ट में कहा, दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला। महेश कुमार खींची को मेयर बनने पर बधाई। मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी।

सीएम आतिशी ने डिप्टी मेयर को दी बधाई

दिल्ली की सीएम ने एक और पोस्ट में कहा, लोकतंत्र की जीत हुई, डिप्टी मेयर बनने पर रविंद्र भारद्वाज को बधाई। एमसीडी मेयर चुनाव में जीत हासिल करने के बाद महेश कुमार खींची ने कहा कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर बैठाया। सब जानते हैं कि किस कारण से चुनाव नहीं हो रहे थे। यह भाजपा की शरारत रही है, जिसके कारण चुनाव नहीं हो पाया। हमें आगे पांच महीने का जो भी समय मिला है उसमें हम दिल्ली की भलाई के लिए काम करेंगे।

'आप' सरकार की तरह किसी पार्टी ने काम नहीं किया

उन्होंने आगे कहा कि जीत तो जीत होती है, चाहे तीन वोट से हो या एक वोट से हो। अगले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी जमकर काम कर रही है। इतिहास गवाह है कि जो काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और दिल्लीवासियों के लिए किया है। ऐसा काम अब तक किसी पार्टी ने नहीं किया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पूरी दिल्ली खुशहाल है और विकास की ओर जा रही है। किसने क्रॉस वोटिंग की है इसका तो कोई निर्णय नहीं कर सकता। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उसपर काम करेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com