लगातार तीसरे दिन दिल्ली में कोविड-19 के 500 से अधिक नए मामले, कुल आंकड़ा 12 हजार के करीब

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,659 हो गई।
लगातार तीसरे दिन दिल्ली में कोविड-19 के 500 से अधिक नए मामले, कुल आंकड़ा 12 हजार के करीब
Published on
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,659 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है। इससे पहले, 20 मई को एक ही दिन में सर्वाधिक 534 नए मामले सामने आए थे। 19 मई को 500 नये मामले सामने आये थे। 
यह लगातार तीसरा दिन है, जब दिल्ली में एक ही दिन में 500 या उससे अधिक नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 194 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है जबकि मामले बढ़कर 11,659 हो गए हैं। 
बुधवार को कुल मामले 11,088 थे जिसमें 176 मौतें शामिल थीं। दिल्ली में 571 नये मामले सामने आने से यहां कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 11,659 हो गए हैं। 
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी नवीनतम बुलेटिन में हालांकि 194 मृतकों की आयु की जानकारी साझा नहीं की। यह बुधवार तक पिछले कुछ सप्ताह से साझा की जा रही थी। 
दिल्ली सरकार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या कम दिखाने के आरोप लगाये गए हैं। दिल्ली सरकार ने हाल में अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य इकाइयों द्वारा कोविड-19 से होने वाली मौतों की जानकारी जारी करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। 
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अभी तक 5,567 मरीज ठीक हो चुके हैं, उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है या वे बाहर चले गए हैं। दिल्ली में ऐसे व्यक्तियों की संख्या 5,898 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। विभाग ने कहा कि अभी तक कोविड-19 के कुल 1,54,385 नमूनों की जांच की गई है। 
उसने कहा कि ऐसे संक्रमित मरीजों की संख्या 2739 है जो घर पर पृथक हैं। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या कम होकर 64 हो गई। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com