ज्योतिरादित्य सिंधिया जो की कांग्रेस के जाने माने नेता थी कुछ साल पहले उन्होंने मतभेद के चलते पार्टी से इस्तीफा दिया इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में आने के बाद वो कांग्रेस परिवार पर टिप्पणी करने से परहेज करते थे। लेकिन अब बीजेपी केंद्रीय मंत्री सिंधिया उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए सीधे हमले कर रहे हैं।
दरअसल उन्होंने राहुल गांधी की ओर से विदेश में बयान देने के मामले पर देश से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को 'भारत माता' के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
ग्वालियर से गर्जे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया 18 और 19 मार्च को ग्वालियर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और शहर के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनसे देश के बाहर देश के लोकतंत्र को खतरा बताया जाने वाले बयान पर माफी मांगने की बात का समर्थन किया है। सिंधिया ने कहा कि अगर कोई भी नागरिक भारत माता की आन-बान-शान को ठेस पहुंचाता है, खासकर विदेशी धरती, विदेशी संसद और विदेशी कार्यक्रमों में तो उसे देश में लौटने पर देश के प्रति अपनी आस्था को देखते हुए जरूर माफी मांगनी चाहिए।
2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए थेआपको बता दें सिंधिया परिवार को माधवराव सिंधिया के समय से ही गांधी परिवार का काफी नजदीकी माना जाता है। वो इसलिए क्योंकी सबसे पहले राजीव गांधी ने ही उन्हें अपने मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया था। उनके निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी सोनिया गांधी का पूर सहयोग रहा। तब इनको मंत्री भी बनाया गया था और इनको राहुल और प्रियंका गांधी की सलाहकार टोली का सदस्य भी माना जाता था। फिर 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। और पहली बार उन्होंने खुलकर गांधी परिवार पर हमला बोला है।