G-20 Summit की सुरक्षा के बीच दिल्ली में हुआ मर्डर, मामूली झगड़े में शख्स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान सुरक्षा के कई इंतजाम किए गए है। इस दौरान साउथ ईस्ट दिल्ली में एक शख्स की ईंट और पत्थर से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बता दें ये घटना ओखला फेज टू स्थित संजय कॉलोनी इलाके का है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
G-20 Summit की सुरक्षा के बीच दिल्ली में हुआ मर्डर, मामूली झगड़े में शख्स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Published on
राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान सुरक्षा के कई इंतजाम किए गए है। इस दौरान साउथ ईस्ट दिल्ली में एक शख्स की ईंट और पत्थर से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बता दें ये घटना ओखला फेज टू स्थित संजय कॉलोनी इलाके का है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लड़कों ने हनीफ की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात में करीब 4 से 5 लड़के 14 वर्षीय किशोर की पिटाई कर रहे थे। किशोर के पिता मो. हनीफ जब अपने बेटे का बचाने वहां गए तो उन लड़कों ने हनीफ की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी लड़के वहां से फरार हो गए। मारपीट के कारण हनीफ के दो नाबालिग बेटे भी घायल हो गए।इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में भेज दिया है।
 जांच कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 
दरअसल, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हनीफ का 14 वर्षीय बेटा गली में खड़ी अपनी बाइक लेने गया था। उस पर पहले से 4 से 5 लड़के बैठे हुए थे। किशोर ने जब उन्हें हटने को कहा तो वो लड़के उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। उसने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने किशोर की पिटाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, हार्ट पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन और स्थानीय लोग देर रात तक थाने पर मौजूद रहे। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com