NEET-UG मामले पर आज की सुनवाई पूरी, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

NEET-UG मामले पर आज की सुनवाई पूरी, 11 जुलाई को अगली सुनवाई
Published on

नीट यूजी MBBS : एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य मेडिकल यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 पर आज बड़ी सुनवाई हो रही है। 35 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज, सोमवार 8 जुलाई 2024 को सुनवाई की जा रही है। यानी आज पता चल जाएगा कि- नीट एग्जाम कैंसिल होगा या नहीं? नीट 2024 री-एग्जाम सभी स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होगा या नहीं? MCC नीट काउंसलिंग 2024 कब से शुरू होगी? इस लाइव खबर में आपको पल-पल की अपडेट मिलती रहेगी।

NEET Supreme Court: कोर्ट ने NTA से पूछे ये सवाल  

  • नीट पेपर लीक कब हुआ?
  • पेपर लीक का माध्यम क्या था? ये कैसे फैलाया गया?
  • एग्जाम टाइम और पेपर लीक होने के समय में कितना अंतर रहा?
  • किन शहरों, सेंटर्स पर लीक हुआ, ये पता करने के लिए एटीए ने क्या कदम उठाए?
  • पता लगाने के लिए कौन सा माध्यम चुना?
  • अब तक कितने स्टूडेंट्स की लाभार्थी के रूप में पहचान हो पाई है?

चीफ जस्टिस ने सॉलिसिटर जेनरल (SG) से कहा, 'सरकार से निर्देश लीजिए। क्या हम इसे साइबर फॉरेंसिक्स में डाटा एनालिटिक्स प्रोग्राम से चेक नहीं करा सकते? क्योंकि हमें दो चीजें पता लगानी हैं- 

  • पहली- क्या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है?
  • दूसरी- क्या गलत करने वालों की पहचान करना संभव है? ताकि सिर्फ उन्हीं के लिए री टेस्ट हो।'

NEET 2024: 24 लाख छात्रों की परीक्षा रद्द करना बड़ी बात

सीजेआई की बेंच ने कहा कि 'क्या हम अब भी गड़बड़ियों का लाभ लेने वाले छात्रों की पहचान कर रहे हैं? अगर हां, तो हमें पूरी परीक्षा रद्द करनी होगी। 24 लाख स्टूडेंट्स के लिए नीट एग्जाम कैंसिल करना बहुत बड़ी बात होगी। अगर हम एग्जाम कैंसिल नहीं करते हैं, तो हम फर्जीवाड़े का लाभ पाने वालों की पहचान के लिए क्या करने वाले हैं?'

 Supreme Court: भूसे में से दाने अलग करने होंगे

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अगर लीक टेलीग्राम एंड व्हाट्सप्प … इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होता है तो ये जंगल की आग की तरह फैलता है। जबकि अगर ये 5 मई की सुबह हुआ होगा, तो सीमित दायरे में फैला होगा। ये 20 लाख स्टूडेंट्स का मामला है। इसमें कुछ रेड फ्लैग्स हैं। जैसे- 67 कैंडिडेट्स का 720 / 720 हासिल करना। जो पिछले वर्षों में काफी कम रहता था। दूसरा- सेंटर बदलना। हमें भूसे में से दाने अलग करने होंगे ताकि सिर्फ उन्हीं जगहों पर री-एग्जाम लिया जाए जहां गड़बड़ी हुई।'

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com