नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के पास वाले इलाके में अचानक एक कार भयानक आग में तब्दील
हो गई। आननफानन में
लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे, सड़क के बीच भगदड़ का माहौल बन
गया। मौके पर फ़ायर ब्रिगेड की टीम आने से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के
मुताबिक़, दिल्ली में आईटीओ (ITO) रोड पर कार में आग लगने की घटना सामने आई। घटना संसद भवन से कुछ दुरी की बताई जा रही है। उस वक़्त ऑफिस टाइम
होने की वज़ह से अफरातफरी का माहौल बन गया, जान बचने के लिए लोग अपनी-अपनी
गाड़ियों को छोड़ कर इधर-उधर भागने लगे तथा ट्रैफिक अनकंट्रोल हो गया । चारों
तरफ़ भगदड़ मच गई।
पुलिस हेडक्वार्टर के जवानों ने स्थति संभाली
अचानक हुई आग की इस घटना के दौरान आईटीओ (ITO) रोड की स्थिति हेडक्वार्टर पर तैनात वहां के जवानों ने स्थति सँभालने की कोशिश की तथा स्थिति पर काबू पाया। मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भी कुछ देर में आग पर भी काबू पा लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांसे ली। ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक को अपने कंट्रोल में लिया जिससे वाहनों की अफ़रातफ़री से बचाव में सहियोग भी मिला।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा
दिल्ली आईटीओ (ITO) रोड पर अचानक कार में आग लगने की वज़ह पर जांच पड़ताल की जा रही है। आग कांड में दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने बताया कि, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ग़नीमत रही की आग फ़ैली नहीं तथा फायरकर्मियों ने मौके पर आग से क़ाबू पा लिया। फ़िलहाल आईटीओ की स्थिति सामान्य है तथा इससे किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है
पुलिस हेडक्वार्टर के जवानों ने स्थति संभाली
अचानक हुई आग की इस घटना के दौरान आईटीओ (ITO) रोड की स्थिति हेडक्वार्टर पर तैनात वहां के जवानों ने स्थति सँभालने की कोशिश की तथा स्थिति पर काबू पाया। मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भी कुछ देर में आग पर भी काबू पा लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांसे ली। ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक को अपने कंट्रोल में लिया जिससे वाहनों की अफ़रातफ़री से बचाव में सहियोग भी मिला।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा
दिल्ली आईटीओ (ITO) रोड पर अचानक कार में आग लगने की वज़ह पर जांच पड़ताल की जा रही है। आग कांड में दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने बताया कि, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ग़नीमत रही की आग फ़ैली नहीं तथा फायरकर्मियों ने मौके पर आग से क़ाबू पा लिया। फ़िलहाल आईटीओ की स्थिति सामान्य है तथा इससे किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है
