BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

नई दिल्ली ITO : बीच रोड पर अचानक कार में लगी भीषण आग, अफ़रातफ़री का माहौल

नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के पास वाले इलाके में अचानक एक कार भयानक आग में तब्दील हो गई। आननफानन में लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे, सड़क के बीच भगदड़ का माहौल बन गया। मौके पर फ़ायर ब्रिगेड की टीम आने से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक़, दिल्ली में आईटीओ (ITO) रोड पर कार में आग लगने की घटना सामने आई। घटना संसद भवन से कुछ दुरी की बताई जा रही है। उस वक़्त ऑफिस टाइम होने की वज़ह से अफरातफरी का माहौल बन गया, जान बचने के लिए लोग अपनी-अपनी गाड़ियों को छोड़ कर इधर-उधर भागने लगे तथा ट्रैफिक अनकंट्रोल हो गया । चारों तरफ़ भगदड़ मच गई।
पुलिस हेडक्वार्टर के जवानों ने स्थति संभाली
अचानक हुई आग की इस घटना के दौरान आईटीओ (ITO) रोड की स्थिति हेडक्वार्टर पर तैनात वहां के जवानों ने स्थति सँभालने की कोशिश की तथा स्थिति पर काबू पाया। मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भी कुछ देर में आग पर भी काबू पा लिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांसे ली। ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक को अपने कंट्रोल में लिया जिससे वाहनों की अफ़रातफ़री से बचाव में सहियोग भी मिला।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा
दिल्ली आईटीओ (ITO) रोड पर अचानक कार में आग लगने की वज़ह पर जांच पड़ताल की जा रही है। आग कांड में दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों ने बताया कि, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ग़नीमत रही की आग फ़ैली नहीं तथा फायरकर्मियों ने मौके पर आग से क़ाबू पा लिया। फ़िलहाल आईटीओ की स्थिति सामान्य है तथा इससे किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है