उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्डन्स गैलेरिया मॉल में 25 अप्रैल को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे मृतक बृजेश राय और बार स्टाफ तथा बाउंसर के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है। इस फुटेज में बृजेश और उनके दोस्त बार के स्टाफ सदस्यों और मॉल के बाउंसरों के साथ बार आते दिख रहे हैं। नोएडा पुलिस इस मामले में शामिल नौ में से आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी है बृजेश के साथ हुई मारपीट
सीसीटीवी फुटेज में बृजेश अपने मोबाइल से फोटो क्लिक करते दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान ही बाउंसर और लॉस्ट लेमन बार के स्टाफ उनकी पिटाई करने लगते हैं। इसके बाद 30 वर्षीय बृजेश निचे गिर जाते हैं और उसके बाद भी उनके साथ मारपीट की जाती है। बता दें कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बृजेश के पेट, सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट व आंतरिक रक्तस्राव होना सामने आया है। डॉक्टरों के मुताबिक लात-घूंसों से बेरहमी से पीटे जाने के कारण ऐसा हुआ।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी है बृजेश के साथ हुई मारपीट
सीसीटीवी फुटेज में बृजेश अपने मोबाइल से फोटो क्लिक करते दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान ही बाउंसर और लॉस्ट लेमन बार के स्टाफ उनकी पिटाई करने लगते हैं। इसके बाद 30 वर्षीय बृजेश निचे गिर जाते हैं और उसके बाद भी उनके साथ मारपीट की जाती है। बता दें कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बृजेश के पेट, सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट व आंतरिक रक्तस्राव होना सामने आया है। डॉक्टरों के मुताबिक लात-घूंसों से बेरहमी से पीटे जाने के कारण ऐसा हुआ।

पुलिस ने बाउंसर को भी किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने इस हत्या में शामिल बाउंसर रोहित तंवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि, बाउंसर रोहित ने ही ताबड़तोड़ लात-घूंसे मारकर बृजेश को बेसुध किया था जिसकी वजह से उनके शरीर में आंतरिक रक्तस्राव हुआ जिससे उनकी मौत हो गई।
नोएडा पुलिस ने इस हत्या में शामिल बाउंसर रोहित तंवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि, बाउंसर रोहित ने ही ताबड़तोड़ लात-घूंसे मारकर बृजेश को बेसुध किया था जिसकी वजह से उनके शरीर में आंतरिक रक्तस्राव हुआ जिससे उनकी मौत हो गई।
