कोरोना संकट के बीच सोमवार से सर गंगा राम हॉस्पिटल की बाह्य रोगी विभाग (OPD) सेवाएं फिर से शुरू हो रही है। हॉस्पिटल का प्रत्येक डॉक्टर एक घंटे में अधिकतम 4 मरीजों को देखेगा। कोरोना से पार पाने के लिए सरकार के निर्देशों के बाद बंद हुई सेवाएं कल से शुरू हो जाएंगी।
सर गंगा राम हॉस्पिटल प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, हॉस्पिटल कल से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक श्रेणीबद्ध तरीके से ओपीडी सेवाओं को फिर से शुरू कर रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर एक घंटे में अधिकतम 4 मरीजों की ही जांच करेगा।
दिल्ली में कोरोना से स्कूल टीचर की हुई मौत, राशन वितरण में लगी थी ड्यूटी
हॉस्पिटल ने कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए विशेष रूप से उचित सुविधाएं बनाई हैं, विशेष रूप से यह ध्यान में रखते हुए कि लगभग 70 फीसदी सकारात्मक रोगी स्पर्शोन्मुख हैं। गौरतलब है कि इस हॉस्पिटल के कई कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।