दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। महामारी को काबू में करने के लिए सरकार एक्शन में है। इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बता दें कि कल यानि सोमवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 19,166 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब यहां पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंच चुकी है।
वर्तमान में कुल 44,028 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है
नए मामलों के बाद राजधानी में कुल कोरोना केस 15,68,896 हो गए हैं और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 25,177 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय (एक्टिव) कोविड मामलों की संख्या 15 मई के बाद से सबसे अधिक 65,806 हो गई है। इससे पहले 15 मई को 66,295 सक्रिय कोविड मामले थे।94.20 प्रतिशत कोविड की रिकवरी रेट के साथ, दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की दर 4.19 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 14,076 मरीजों के ठीक होने के साथ, स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,77,913 हो गई है। वर्तमान में कुल 44,028 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
DDMA ने लगाई ये पाबंदियां
कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए दिल्ली में अब रेस्तरां और बार में बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, यहां से खाना पैक कराया जा सकेगा और होम डिलीवरी की अनुमति जारी रहेगी। साथ ही एक दिन में जोन में सिर्फ एक साप्ताहिक बाजार लगाने की ही अनुमति होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीेएमए) की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।