लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

अमर ज्योति से होकर नहीं गुजरेगी गणतंत्र दिवस की परेड

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ से निकलने वाली परेड और भव्य झांकियां इस बार इंडिया गेट अमर ज्योति से होते हुए नहीं निकलेंगी।

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ से निकलने वाली परेड और भव्य झांकियां इस बार इंडिया गेट अमर ज्योति से होते हुए नहीं निकलेंगी। इस बार रूट में थोड़ा सा फेरबदल किया गया है। जिसकी वजह से परेड का रूट पहले से थोड़ा बड़ा भी होगा है। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एवं नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि इंडिया गेट पर नेशनल वॉर मेमोरियल बन रहा है।

जिसके चलते परेड रूट में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि राजपथ से निकलने के बाद भव्य झांकियां सीधे अमर ज्योति की तरफ अंदर जाने की बाजए बाहर से ही सी-हैक्सागन मार्ग पर मुड़ जाएंगी। जिसके बाद झांकियां तिलक मार्ग होते हुए पुराने रूट से लाल किला पहुंचेगी।

सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह जिसे भेद पाना नामुमकिन
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली व यूपी से संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद से सुरक्षा एजेंसिया पहले से ज्यादा सतर्क हैं। आतंकी गणतंत्र दिवस के मौके पर नापाक मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं। उनके मनसूबों पर पानी फेरने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है। दिल्ली के बॉर्डर इलाकों से लेकर दिल्ली के अंदर तक सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह होगा जिसे आतंकियों के लिए तोड़ पाना नामुमकिन होगा।

सुरक्षा इंतजामों को और बेहतर करने के लिए दिल्ली पुलिस अन्य सिविक एजेंसियों के साथ बैठकें भी कर रही है। दिल्ली पुलिस ने सिविक एजेंसियों से परेड रूट पर पड़ने वाले सभी डार्क स्पोटों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे, बड़े बाजार मॉल्स, एयरपोर्ट, बड़े धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए हैं।

महिला कमांडो की अहम भूमिका
दिल्ली पुलिस अधिकारियों की माने तो इस बार दिल्ली की सुरक्षा में एनएसजी से ट्रेनिंग प्राप्त दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो की भी अहम भूमिका रहेगी। महिला कमांडो आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। उन्हें अति संवेदनशील प्वाइंटों पर भी तैनात किया जाएगा। इसके अलावा स्वाट और पराक्रम का दस्ता भी सतर्क रहेगा। ट्रैफिक पुलिस में हेडकांस्टेबल से ऊपर की रैंक के सभी जवान भी हथियारों से लैस होंगे।

परेड रूट पर एक दर्जन से अधिक डार्क स्पॉट
पुलिस सूत्रों की माने तो जनपथ से लाल किला तक परेड रूट पर वर्तमान में करीब दो दर्जन डार्क स्पॉट हैं। इनमें सबसे ज्यादा तिलक मार्ग से लाल किला के बीच हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कहीं स्ट्रीट लाइट खराब है, तो कहीं घने पड़ों की वजह से स्ट्रीट लाइट खुद अंधेरे में डूबी रहती है। दिल्ली पुलिस ने सिविक एजेंसियों के साथ बैठक में इन ड्राक स्पॉट को जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा है।

ऊंची इमारतों पर तैनात होंगे शार्प शूटर
पुलिस अधिकारी के मुताबिक परेड रूट पर जितनी भी ऊंची इमारतें हैं, उन पर शार्प शूटर तैनात रहेंगे। इसके अलावा परेड रूट और लाल किले के आसपास घने पड़ों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इन पेड़ों की गिनती भी की गई है।

सीवर-सिविक एजेंसियों के बॉक्स होंगे सील
दिल्ली पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से परेड रूट पर पड़ने वाले सभी सीवरों की जांच करेगी। उसके बाद उन्हें गणतंत्र दिवस तक के लिए सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा रूट पर पड़ने वाले सभी सिविक एजेंसियों के बॉक्स को भी पुलिस जांच के बाद सील कर देगी।

गेस्ट हाउस व होटल संचालकों के साथ बैठकें…
दिल्ली पुलिस सूत्रों की माने तो परेड रूट पर सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाका नेताजी सुभाष मार्ग पर दरियागंज से लालकिला तक है। दरअसल यहां पुरानी दिल्ली की तंग गली और ज्यादा भीड़-भाड़ वाला इलाका है। बड़ी संख्या में गेस्ट हाउस और होटल भी हैं। जिन्हें आतंकी अपना ठिकाना बना सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने गेस्ट हाउस और होटल संचालकों के साथा बैठकें की हैं और उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं कि वे होटल-गेस्ट हाऊस में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड रखें। इसके अलावा पुलिस ने किरायदारों व नौकरों के सत्यापन के लिए भी जागरूकता अभियान चलाए हैं।

– वसीम सैफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।