BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

बिक रही एनसीईआरटी की पायरेटेड किताब

नई दिल्ली : एनसीईआरटी की पायरेटेड किताबें बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो एनसीईआरटी की पायरेटेड किताबें छापने और उनको बेचने के धंधे में शामिल था। पुलिस ने आरोपी के पास अलग-अलग विषयों की हजारों किताबें बरामद की हैं तो वहीं प्रिंटिंग का सामान भी मिला है। आरोपी की पहचान शकरपुर निवासी अभिषेक चौधरी उर्फ गोल्डी (28) के रूप में की गई है, जिसने गाजीपुर में प्रिंटिंग यूनिट तैयार किया हुआ था। अतिरिक्त आयुक्त, अपराध शाखा राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस ने कॉपीराइट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

एनसीईआरटी की किताबों की अच्छी गुणवत्ता के कारण उनकी मांग अधिक होती है, जिसके कारण केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से भी सीबीएसई के स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें चलाने के लिए कहा था। इससे पहले स्कूल प्रबंधन अपने फायदे के अनुसार अलग-अलग प्रकाशनों की किताबें चलवाते थे। एनसीईआरटी की किताबों की मांग बढ़ने के कारण गिरोह ने उन किताबों की पायरेटेड कॉपी प्रिंट करनी शुरू कर दी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि यमुना पार के इलाके में किताबें पायरेटेड की जा रही हैं, जिसमें कक्षा छह से लेकर बारह तक की किताबें शामिल हैं। इसके बाद पुलिस उपायुक्त राजेश देव की देखरेख में एसीपी जसबीर सिंह, इंस्पेक्टर विवेकानंद झा, एसआई लोकेंद्र, राकेश, एएसआई नरेंद्र, जगदीश, सिपाही योगेश की टीम का गठन कर छापेमारी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एनसीईआरटी निदेशक से भी मदद मांगी गई और एनसीईआरटी की टीम भी पुलिस के साथ थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने बीकॉम किया था और अपने पिता की प्रेस में मदद कर रहा था।

वर्ष 2017 में वह राहुल नाम के शख्स के संपर्क में आया और दोनों ने एनसीईआरटी की किताबें छापनी शुरू की। इतना ज्यादा मुनाफा होने के बाद अभिषेक ने गाजीपुर में एक ऑफसेट प्रेस खोली, जहां सिर्फ पायरेटेड किताबें छापी जाती थी। आरोपी चावड़ी बाजार से एनसीईआरटी के वाटर मार्क वाला पेपर लेकर आता था और छापने के बाद उत्तर व दक्षिण भारत के हिस्से में किताब पहुंचा दी जाती थी।