लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

हत्या मामला में सियासत गर्म

मोती नगर में पिता की मौत और बेटे के घायल होने के बाद पीड़ित परिवार इस कदर आहत है कि वह करीब सौ साल पुराने अपने मकान को छोड़ऩे का मन बना रहे हैं।

नई दिल्ली : मोती नगर के बसईदारापुर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर हुई पिता की हत्या की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह घटना हृदयविदारक है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि गुंडाराज और अर्बन नक्सलवाद की जगह हमारे समाज में नहीं है।

दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सुनवाई के लिए मामला फास्ट ट्रैक अदालत में जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे पीड़ित परिवार को जल्द मिलेगा। तिवारी ने कहा कि परिवार को समुचित मुआवजा मिलना चाहिए और समाज के लोगों को ऐसी घटनाओं पर मूकदर्शन बनकर नहीं रहना चाहिए।

पिता को खोने के बाद परिवार आहत
मोती नगर में पिता की मौत और बेटे के घायल होने के बाद पीड़ित परिवार इस कदर आहत है कि वह करीब सौ साल पुराने अपने मकान को छोड़ऩे का मन बना रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि हत्या व जानलेवा हमले के दौरान उनके पड़ोसियों ने परिवार की कोई भी मदद नहीं की, जिसकी वजह से उनका मन पड़ोसियों से खट्टा हो गया है। यहीं वजह है कि वह अब यहां रहना नहीं चाहते है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि घटना के समय उनके पड़ोसियों ने भी उनके परिवार वालों को बचाने की कोशिश नहीं की और अपनी बालकनी से मुकदर्शक बनकर सब कुछ देखते रहे। कई लोग घटना का वीडियो बनाने में मशगूल थे।

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना पर नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इस घटना से जुड़े सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा एक सवाल केजरीवाल सरकार से भी है कि इतनी दर्दनाक घटना पर केजरीवाल ने चुप्पी क्यों साध रखी है? क्या वे इसमें भी कोई राजनीतिक लाभ दिखने के बाद ही बोलेंगे? या फिर आरोपी किसी विशेष समुदाय से ताल्लुख रखता है।

इसलिए बोलने से कतरा रहे हैं कि कहीं उनका वोट बैंक न खिसक जाए। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में हो रही इस प्रकार की जघन्य घटनाओं के लिए कहीं न कहीं केजरीवाल सरकार भी जिम्मेदार है। क्योंकि केजरीवाल सरकार बताए कि कहां गए उनके महिला सुरक्षा के दावे और कहां गए दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के वायदे? दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जो उदासीनता दिखा रही है।

आप ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल
दिल्ली के मोती नगर स्थित बसईदारापुर इलाके में बेटी के साथ छेड़छाड़ करने एवं उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में चाकू मारकर की गई पिता ध्रुवराज त्यागी की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। केन्द्र की भाजपा सरकार एवं दिल्ली पुलिस को घेरते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह घटना राजधानी की कानून-व्यवस्था की बदहाली को दर्शाती है, यहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

अराजक तत्वों ने पिता के साथ जा रही एक बेटी पर अभद्र टिप्पणी की,इसका विरोध करने पर बेरहमी से पिता की हत्या कर दी गई। सिंह ने कहा कि आरोपी पहले भी अपराधों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ धारा 304 में मुकद्दमा दर्ज है। फिर भी वह खुलेआम घूम रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।